scriptRajasthan Cold Weather: शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी का सितम, फतेहपुर @-1.0 डिग्री | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Cold Weather: शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी का सितम, फतेहपुर @-1.0 डिग्री

शेखावाटी अंचल कड़ाके की सर्दी की चपेट में है, जयपुर में बर्फीली हवा से गलनभरी सर्दी महसूस हो रही है

जयपुरDec 13, 2024 / 11:14 am

anand yadav

सीकर जिले में खेत पर जमे बर्फ के मोती
जयपुर। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सितम लगातार बना हुआ है। कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं और रात में पारा जमाव बिंदू से कम या उसके आस पास दर्ज हो रहा है। सर्वाधिक प्रभावित जिला सीकर रहा है जहां बीते तीन दिनों से कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल हैं। शेखावाटी अंचल के फतेहपुर कस्बे में रात में पारा लगातार तीसरे दिन भी पारा जमाव बिंदू से नीचे जमा रहा।
यह भी पढ़ेंः शेखावाटी अंचल में अतिशीतलहर, फतेहपुर @ -1.0 डिग्री

शेखावाटी अंचल सर्दी से धूजा
अंचल के कई इलाके बर्फीली हवा चलने से कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। फतेहपुर कस्बे में आज लगातार तीसरे दिन भी पारा जमाव बिंदू से नीचे दर्ज हुआ। हालांकि पारे के मिजाज में बीती रात आंशिक सुधार हुआ लेकिन भीषण सर्दी के कारण पारा माइनस 1.0 डिग्री से आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका। मालूम हो गुरूवार को कस्बे का न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ेंः शीतलहर की जद में ‘मरूधरा’, 9 जिलों में पारा 5 डिग्री से कम

खेत खलिहानों में दिखी बर्फ
अंचल के फतेहपुर कस्बे में सर्दी के रौद्र रूप के कारण सुबह खेत खलिहानों में बर्फ की चादर बिछी नजर आई। पेड़ पौधों की पत्तियों पर जमा पानी की बूंदी जमकर मोती जैसी चमकती दिखाई दी। हाड़कंपाने वाली सर्दी के कारण कस्बे के बाशिंदों की दिनचर्या भी अब बदल गई है और लोग बर्फीली हवाएं चलने से देर तक घरों में दुबके रहे हैं।
 यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 21 जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से कम दर्ज, जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात

8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अलवर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, सिरोही, चूरू और नागौर जिले में शीतलहर चलने और रात में पारा सामान्य से कम रहने का अनुमान जताया है। मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी से अगले दो तीन दिन राहत मिलने की फिलहाल संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ेंः मरूधरा में शीतलहर की एंट्री से छूटी कंपकंपी, जानिए रात में कहां कितना लुढ़का पारा

गुलाबीनगर में उछला पारा, गलन बरकरार
राजधानी जयपुर में बीती रात पारा आंशिक रूप से बढ़कर 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन गलनभरी सर्दी से लोग बेहाल रहे। सुबह सूर्योदय के बाद तेज गति से बही बर्फीली हवा ने लोगों को ठिठुराया। जिले के जोबनेर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 21 जिलों के लिए अच्छी खबर, बड़ी सौगात देने आ रहे पीएम मोदी; केंद्र से मिल सकते हैं 63 हजार करोड़

कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीती रात प्रदेश के 8 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री या उससे कम दर्ज हुआ। कुछ इलाकों में पारे में बढ़ोतरी हुई लेकिन कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिली। माउंटआबू 1.4, चूरू 3.1, करौली 3.6, संगरिया 4.3, पिलानी 4.0, अंता बारां 4.7, चित्तौड़ 4.7, सीकर 5.0, सिरोही 5.0, जालोर 5.3, अलवर 5.8, भीलवाड़ा 6.0, अजमेर 6.4, श्रीगंगानगर 6.4 बीकानेर 6.6, कोटा 6.5, डबोक 8.1, जैसलमेर 8.8, बाड़मेर 10.2 और डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Cold Weather: शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी का सितम, फतेहपुर @-1.0 डिग्री

ट्रेंडिंग वीडियो