राजस्थान चुनाव पर कांग्रेस का यह 'प्लान', सचिन पायलट भी 'खुश'
जयपुरPublished: Jul 06, 2023 08:40:00 pm
वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस सीएम चेहरा घोषित नहीं करती। सरकार के कामकाज पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। साथ यह भी स्पष्ट किया कि सचिन पायलट की मांगों पर राजस्थान सरकार एक्शन ले रही है। पायलट की दो मांगों को पूरा करने का काम राजस्थान सरकार ने किया है।


कांग्रेस नेता सचिन पायलट
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई। करीब चार घंटे तक चली बैठक में राजस्थान के 29 कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने और सरकार रिपीट करने पर विश्वास व्यक्त किया।