जयपुरPublished: Sep 16, 2023 08:54:36 pm
firoz shaifi
25 से 29 सितंबर पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस के अनेक कार्यक्रम प्रस्तावित, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां 49 सीटें मिली थी जबकि भाजपा 25 सीटे ही जीत पाई थी
जयपुर। विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ईस्टर्न कैनल परियोजना (ईआरसीपी) को प्रमुख मुद्दे के तौर पर भुनाएगी। पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में ईआरसीपी के मु्द्दे पर केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ कांग्रेस लगातार पांच दिन जनजागरण अभियान और पदयात्राएं करेगी। बताया जाता है कि 25 से 29 सितंबर तक इन जिलों में इस तरह के कार्यक्रम होंगे। ईआरसीपी के मुद्दे पर कांग्रेस थिंक टैंक ने केंद्र सरकार और भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है।