Rajasthan Congress Crisis: भाजपा कार्यालय में बजा गाना: 'जब दिल ना लगे दिलदार, हमारी गली ...
जयपुरPublished: Sep 27, 2022 01:55:35 pm
Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में संग्राम: सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर किए व्यंग्य, हट जा ताऊ...मोटा भाई पहुंचने वाले हैं
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस का सियासी संग्राम फिलहाल पूरे देश में सबसे चर्चित हैं। एक-दूसरे पर लग रहे गंभीर सियासी आरोपों को सुनते हुए अचानक से मैसेज आए कि जयपुर के भाजपा कार्यालय में एक गाना बज रहा है.... दिल ना लगे दिलदार, हमारी गली आ जाना....। मैसेज के आगे-पीछे और कुछ नहीं लिखा, लेकिन हास्यपूर्ण इस पंक्ति ने सियासत के जानकारों को दिन भर गुदगुदाए रखा।