scriptराजस्थान में धुआंधार प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 नामों के स्टार प्रचारकों की सूची, CM गहलोत, पायलट के साथ तिवाड़ी को भी जिम्मेदारी | Rajasthan Congress Star Campaigners List in Hindi | Patrika News

राजस्थान में धुआंधार प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 नामों के स्टार प्रचारकों की सूची, CM गहलोत, पायलट के साथ तिवाड़ी को भी जिम्मेदारी

locationजयपुरPublished: Apr 09, 2019 07:03:14 pm

Submitted by:

rohit sharma

राजस्थान में धुआंधार प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 नामों के स्टार प्रचारकों की सूची, CM गहलोत, पायलट के साथ तिवाड़ी को भी जिम्मेदारी

जयपुर।

लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) के प्रचार-प्रसार को तेज करने के लिए कांग्रेस ने राजस्थान में स्टार प्रचारकों ( Rajasthan Congress Star Campaigners ) की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने राजस्थान के लिए जारी की सूची में 40 स्टार प्रचारकों को शामिल किया है।
40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Congress President Rahul Gandhi ) का नाम है। इसके बाद सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ), पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ), प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ), अविनाश पांडे ( Avinash Pandey ) का नाम है। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के नाम भी सूची में शामिल हैं। इसी के साथ ही हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी का नाम भी सूची में शामिल किया है।
बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होंगी। साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपने के लिए मंगलवार आखिरी दिन था। ऐसे में पार्टी ने सूची जारी कर केंद्रीय चुनाव आयोग को सौंप दी है।
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची ( Rajasthan Congress star campaigners list )

– वरिष्ठ नेता अहमद पटेल,
– गुलाम नबी आजाद,
– मुकुल वासनिक,
– ज्योदिरादित्य सिंधिया,
– पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह,
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,
– पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट,
– भूपेंद्र हुड्डा,
– दीपेंद्र हुड्डा
– नवज्योत सिंह सिद्धू,
– राजबब्बर,
– शत्रुघन सिन्हा
– घनश्याम तिवाड़ी
– आनंद शर्मा
– रणदीप सुरजेवाला
– विवेक बंसल
– नारायण भाई राठवा
– जितेंद्र सिंह
– कुमारी शैलजा
– रामेश्वर डूडी
– मोहन प्रकाश
– रघु शर्मा
– हार्दिक पटेल
– कुलदीप विश्नोई
– अश्क अली टाक
– धीरज गुर्जर
– दीपेंद्र सिंह शेखावत
– मास्टर भंवर लाल
– हरीश चौधरी
– रमेश मीणा
– गिरिजा व्यास
– बीड़ी कल्ला
– महेंद्रजीत मालवीय के नाम शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो