जयपुरPublished: Nov 09, 2022 07:47:02 pm
Anand Mani Tripathi
25 से कम नामांकन वाले 10,315 स्कूल चिह्नित: भाजपा सरकार ने बंद किए थे 20 हजार स्कूल तब कांग्रेस ने किया था विरोध
25 से कम नामांकन वाले 10,315 स्कूल चिह्नित: भाजपा सरकार ने बंद किए थे 20 हजार स्कूल तब कांग्रेस ने किया था विरोध
राज्य में कांग्रेस सरकार भी भाजपा की राह पर चल पड़ी है। प्रदेश में कम नामांकन वाले स्कूलों पर तलवार लटक रही है। सरकार ने राज्यभर में जीरो से 25 नामांकन वाले 10315 स्कूलों को चिह्नित किया है। इनमें से 151 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें जीरो नामांकन है। इनमें जयपुर जिले के करीब छह स्कूल शामिल हैं। कक्षा 1 से पांच तक के स्कूलों को शिक्षा विभाग नजदीकी स्कूलों में मर्ज करेगा। शेष स्कूलों पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।