जयपुरPublished: Dec 25, 2022 12:50:50 pm
firoz shaifi
-26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के शुरू होने से पहले होगी ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ब्लॉक लेवल पर ही होंगे शुरू, 23 दिसंबर को दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से लिया था प्रदेश में रिक्त चल रहे पदों का ब्यौरा, 400 ब्लॉक अध्यक्षों की सूची पूर्व में ही भेजी गई थी कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण को
जयपुर। 26 जनवरी से शुरू हो रहे कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से पहले राजस्थान में रिक्त रहे पदों को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नए साल की शुरुआत में राजस्थान कांग्रेस को 400 नए ब्लॉक अध्यक्ष मिल सकते हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो 400 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा नए साल की शुरुआत में हो सकती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद 400 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। बताया जाता है कि ब्लॉक अध्यक्षों की सूची में महिलाओं, युवाओं, अल्पसंख्यक और एससी-एसटी को भी महत्व दिया गया है।