कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर अब आई ये बड़ी खबर
राजस्थान में अब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एक साल की और रियायत दी गई है।

जयपुर। राजस्थान में अब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एक साल की और रियायत दी गई है। अब तक यह उम्र 26 साल थी, जिसे अब 27 साल कर दिया गया है। केबिनेट ने सर्कुलर जारी कर इस पर मोहर लगा दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने सक्र्युलेशन से 6 अन्य आज्ञाएं भी जारी की है।
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सबसे पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 साल हुआ करती थी। इसके बाद इसे 26 साल कर दिया गया था। हाल ही कैबिनेट ने सर्कुलर के जरिए अभ्यर्थी के आवेदन की उम्र 27 साल कर दी है। अब जल्द ही डीओपी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।
छह अन्य सर्कुलर जारी-
जानकारी के अनुसार कैबिनेट सब कमेटी ने छह अन्य सर्कुलर जारी किए जिनमें चिकित्सा में दो सेवा नियम संशोधन अनुमोदित किए हैं। औषधि नियंत्रक व पैरामेडिकल कैडर में भी संशोधन किया गया है। महिलाओं को एक बड़ी राहत देते हुए चाइल्ड केयर लीव को भी मंजूरी दे दी गई है। आरयूआईडीपी में जल बोर्ड गठन को मंजूरी दी गई है। खैरथल में कृषि उपज मंडी भूमि देने का अनुमोदन किया है तथा 2011 भर्ती परीक्षा के सभी लिपिकों को नियमित किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज