scriptजोधपुर में कोरोना से मौत का तांडव, 24 घंटे में 17 मौतें, प्रदेश में नए संक्रमित 9 हजार से ज्यादा | rajasthan corona 37 death 9046 new positive cases | Patrika News

जोधपुर में कोरोना से मौत का तांडव, 24 घंटे में 17 मौतें, प्रदेश में नए संक्रमित 9 हजार से ज्यादा

locationजयपुरPublished: Apr 17, 2021 07:04:22 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 का सबसे भयावह कहर बरपा। जोधपुर जिले में कोरोना से मौत का तांडव मचा और यहां मात्र 24 घंटे में ही 17 लोगों ने दम तोड़ दिया।

rajasthan corona 37 death 9046 new positive cases

प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 का सबसे भयावह कहर बरपा। जोधपुर जिले में कोरोना से मौत का तांडव मचा और यहां मात्र 24 घंटे में ही 17 लोगों ने दम तोड़ दिया।

जयपुर। प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 का सबसे भयावह कहर बरपा। जोधपुर जिले में कोरोना से मौत का तांडव मचा और यहां मात्र 24 घंटे में ही 17 लोगों ने दम तोड़ दिया। पहली बार एक दिन में किसी जिले में मौत का ऐसा कहर बरपा है। प्रदेश भर में इस दौरान रेकॉर्ड 37 की मौत हुई है। नए संक्रमितों की संख्या 22.92 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 9 हजार को पार कर 9046 दर्ज की गई है। एक्टिव केस की भी तेजी से बढ़ते हुए 59999 हो गए हैं।
जयपुर जिले में भी संक्रमण का प्रसार तेज हुआ और अब तक के रेकार्ड 1484 नए मामले सामने आए हैं। जो किसी भी जिले में अब तक के सर्वाधिक हैं। जोधपुर में 1265 नए संक्रमित हैं। कोटा भी 1049 नए संक्रमितों के साथ अब एक हजार से अधिक नए संक्रमितों वाला जिला बन गया है।
जयपुर और उदयपुर में 3-3 की मौत
जोधपुर जिले में 17 मौतों के अलावा 3-3 मौतें जयपुर और उदयपुर, करौली व सीकर में 2-2 मौतें हुई हैं। अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालोर, झालावाड़ और कोटा में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है।
पिछले साल 191 दिन में मिले थे पहले एक लाख, इस बार 115 दिन में ही
प्रदेश अब 4 लाख से अधिक संक्रमितों की संख्या पार कर चुका है। इससे पहले पिछले साल 115 दिन पहले 22 दिसंबर को प्रदेश में 3 लाख संक्रमितों की संख्या हुई थी। जबकि इससे पहले 2 नवंबर को 2 लाख संक्रमित हुए थे। जबकि 1 लाख संक्रमितों की संख्या पहला संक्रमित 3 मार्च 2020 को मिलने के 191 दिन बाद हुई थी।
यहां मिले संक्रमित
जयपुर 1484, जोधपुर 1265, कोटा 1049, उदयपुर 783, अलवर 591, भीलवाड़ा 407, बीकानेर 326, अजमेर 301, चित्तोडगढ़़ 283, डूंगरपुर 255, सवाईमाधोपुर 209, राजसमंद 195, सीकर 182, चूरू 168, बारां 146, दौसा 130, टोंक 129, धोलपुर 117, सिरोही 100, भरतपुर 91, झालावाड़ 88, नागौर 82, गंगानगर 76, प्रतापगढ़ 70, झुंझुनूं 68, करौली 65, हनुमानगढ़ 63, बांसवाड़ा 62, बाड़मेर 62, पाली 62, बूंदी 47, जैसलमेर 47, जालोर 43 संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 7695207

कुल पॉजिटिव 404355
रिकवर एवं डिस्चार्ज 341247

कुल मौत 3109

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो