script

राजस्थान में कोरोना महामारी का तांडव जारी, 64 लोगों की मौत, 12201 संक्रमित

locationजयपुरPublished: Apr 20, 2021 06:50:42 pm

जस्थान में कोरोना महामारी का तांडव जारी है। मंगलवार को एक दिन में 64 लोगों की मौत के साथ यह अपने भयावह रूप में है। सर्वाधिक जोधपुर जिले में 17 लोगों की मौत हुई है। कोटा में 10 लोगों की जान गई। राज्य से रिकॉर्ड 12201 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

coronavirus

coronavirus

जयपुर। राजस्थान में कोरोना महामारी का तांडव जारी है। मंगलवार को एक दिन में 64 लोगों की मौत के साथ यह अपने भयावह रूप में है। सर्वाधिक जोधपुर जिले में 17 लोगों की मौत हुई है। कोटा में 10 लोगों की जान गई। राज्य से रिकॉर्ड 12201 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 85571 एक्टिव केस हो गए हैं।

किस जिले में कितने नए रोगी मिले:

कोरोना के जयपुर में 1875, जोधपुर में 1547, कोटा में 1382, उदयपुर 932, अलवर 650, भीलवाड़ा 475, अजमेर 439, बीकानेर 401, धौलपुर 202, चित्तौडगढ़ 214, सीकर 288, डूंगरपुर 355, राजसमंद 251, सिरोही 475, प्रतापगढ़ 93, दौसा 244, बारां 255, पाली 340, सवाई माधोपुर 106, झालावाड़ 123, झुंझुनूं 138, भरतपुर 90, नागौर 185, श्रीगंगानगर 28, चूरू 205, करौली 100, जालोर 65, हनुमानगढ़ 141, टोंक 175, बाड़मेर 110, बांसवाड़ा 120, जैसलमेर 65, बूंदी से 134 नए मरीज मिले।

यहां हुई मौत:
अजमेर में 1, अलवर में 2, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 2, बूंदी में 1, चित्तौड़गढ़ में 2, चूरू में 1, दौसा में 2, डूंगरपुर में 2, जयपुर में 9, झालाावाड़ में 1, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 17, कोटा में 10, नागौर में 1, पाली में 1, राजसमंद में 1, सवाईमाधोपुर में 1, सीकर में 1, टोंक में एक और उदयपुर में 7 लोगों की मौत दर्ज की गई। इससे पहले सोमवार को एक दिन में 53 लोगों की मौत हुई थी। सोमवार को 11,967 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

ट्रेंडिंग वीडियो