scriptराजस्थान में आज सुबह 25 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 37 को अस्पताल से छुट्टी मिली | rajasthan corona recovery rate,Coronavirus Cases Rajasthan,Covid-19 | Patrika News

राजस्थान में आज सुबह 25 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 37 को अस्पताल से छुट्टी मिली

locationजयपुरPublished: Jun 06, 2020 11:08:08 am

Submitted by:

Kartik Sharma

Rajasthan Corona Recovery Rate : प्रदेशभर में शनिवार सुबह तक मिले 10128 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2525 एक्टिव केस बचे है । ( Coronavirus Cases Rajasthan) ये सभी मरीज राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज ले रहें है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 7384 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है ( Covid-19 Cases ) जिनमें से 6855 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। आज सुबह 25 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 37 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

Corona virus

Corona virus

Rajasthan Corona Recovery Rate : प्रदेशभर में शनिवार सुबह तक मिले 10128 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2525 एक्टिव केस बचे है । ( Coronavirus Cases Rajasthan) ये सभी मरीज राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज ले रहे है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 7384 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है ( Covid-19 Cases ) जिनमें से 6855 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। आज सुबह 25 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 37 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।
480910 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 4 लाख 80 हजार 910 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 4 लाख 65 हजार 349 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 5433 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
44 नए संक्रमित मिले

राजस्थान में लगातार बढ़ रहे नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में शनिवार को थोड़ी राहत मिली । प्रदेशभर में आज सुबह 44 नए कोरोना मरीज मिले जबकि कोटा में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई । आज सुबह सबसे अधिक पाली में जिले में 14 पॉजिटिव मरीज मिले । इसके अलावा चूरू10, जयपुर9, कोटा 03, बीकानेर,दौसा,धौलपुर,जोधपुर,चितौड़गढ़,बारां,भीलवाड़ा में 1-1 संक्रमित मरीज मिला । इन जिलों के अलावा एक संक्रमित अन्य राज्य से सामने आया । राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10128 हो गया वहीं 219 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है । आज मिले नए संक्रमितों में 11 प्रवासी लोग है । प्रदेश में प्रवासी मरीजों की संख्या 2924 हो गई है ।

ट्रेंडिंग वीडियो