scriptराजस्थान में 74 प्रतिशत से अधिक मरीज हुए ठीक, 21 जिलों में 75 प्रतिशत से अधिक मरीज हुए रिकवर | rajasthan corona recovery rate, Coronavirus Outbreak | Patrika News

राजस्थान में 74 प्रतिशत से अधिक मरीज हुए ठीक, 21 जिलों में 75 प्रतिशत से अधिक मरीज हुए रिकवर

locationजयपुरPublished: Jul 15, 2020 08:21:00 am

Submitted by:

Kartik Sharma

प्रदेशभर में अनलॉक 2.0 में भले ही संक्रमित मरीज दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हो लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 19 हजार से अधिक हो गई है ।

rajasthan corona recovery rate, Coronavirus Outbreak

rajasthan corona recovery rate, Coronavirus Outbreak

Rajasthan Corona Recovery Rate: जयपुर-प्रदेशभर में अनलॉक 2.0 में भले ही संक्रमित मरीज दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हो लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 19 हजार से अधिक हो गई है । ( Coronavirus outbreak ) राज्य में अब-तक मिले संक्रमित मरीजों में से ( Covid-19 Cases ) 74 प्रतिशत से अधिक मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके है।
मंगलवार को राज्य में रिकॉर्ड एक दिन में 539 मरीज कोरोना से रिकवर हुए । राज्य में अब-तक सबसे अधिक संक्रमित वाले जोधपुर में 70.90,जयपुर में 79.71,भरतपुर में 87.72, पाली में 79.79, अलवर में 40.60 और बीकानेर में 35.72 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके है। बीकानेर और अलवर में रिकवर होने वाले मरीजों का प्रतिशत अन्य जिलों के मुकाबले कम है । बता दें प्रदेश में 21 जिलें ऐसे है जिनमे 75 प्रतिशत से अधिक मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके है ।
जिला- रिकवरी रेट
अजमेर- 71.01
अलवर-40.60
बांसवाड़ा-93.33
बारां-85.53
बाड़मेर-61.32
भरतपुर-87.72
भीलवाड़ा-89.0
बीकानेर-35.72
बूंदी-46.67
चितौड़गढ़-95.35
चूरू-76.47
दौसा-83.93
धौलपुर-85.43
डूंगरपुर-92.51
गंगंनागर-55.81
हनुमानगढ़-56.11
जयपुर-79.71
जैसलमेर-95.76
जालोर- 50.14
झालावाड़-98.43
झुंझुनूं-93.46
जोधपुर-70.90
करौली-66.88
कोटा-82.85
नागौर-74.05
पाली- 79.79
प्रतापगढ़-68.87
राजसमंद-78.57
सवाईमाधोपुर-77.27
सीकर-90.83
सिरोही-87.90
टोंक-94.86
उदयपुर- 86.61

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो