scriptVIDEO: राजस्थान में आज सुबह मिले 595 संक्रमित, मरीजों का आंकडा पहुंचा 55,482 | Rajasthan Corona Update | Patrika News

VIDEO: राजस्थान में आज सुबह मिले 595 संक्रमित, मरीजों का आंकडा पहुंचा 55,482

locationजयपुरPublished: Aug 12, 2020 02:30:51 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

— आज सुबह सबसे आगे बीकानेर, 115 नए मरीज मिले— धौलपुर में भी कोरोना विस्फोट, 107 मरीजों की पुष्टि

rajasthan corona update

rajasthan corona update,rajasthan corona update,rajasthan corona update

जयपुर। राजस्थान के अधिकतर जिले कोविड 19 की चपेट में है। ऐसे में भी चिकित्सा महकमा इस पर नियंत्रण करने में नाकाम नजर आ रहा है। हर दिन एक हजार से ज्यादा मरीजों में संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसके नियंत्रण के लिए कोई ठोस रणनीति नजर नहीं आती। आज सुबह के आंकड़ों ने फिर चिंता बढ़ा दी है। इन आंकड़ों में बीकानेर फिर संक्रमण में आगे आ गया है। यहां चिंताजनक तौर पर 115 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं धौलपुर में अचानक मिले 107 मरीजों ने जिले के लोगों को खतरे में डाल दिया है। सुबह 10.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक आज कोरोना के कुल 595 नए मामले मिले हैं। अब राज्य में कुल 55,482 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं।
इन जिलों में रहा यह हाल
बुधवार सुबह चिकित्सा विभाग की ओर से जारी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट के मुताबिक बीकानेर में 115, धौलपुर में 107, जोधपुर में 96, बूंदी में 74, अजमेर में 56, उदयपुर में 38, भीलवाड़ा में 33, नागौर में 28, झुंझुनूं में 17, चित्तौड़गढ़ में 17, बाड़मेर में 8, सीकर में 5 और डूंगरपुर में एक नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। राजस्थान के 9 जिलों में शनिवार, रविवार के लॉकडाउन की रणनीति भी यहां काम नहीं आई है। जोधपुर में इस संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार—रविवार पूरी तरह बंद के आदेश हैं, इसके बाद भी यहां पर आज भी 96 मरीज मिले हैं। भारी संक्रमण में अब धौलपुर जिले का नाम भी शामिल हो गया है।
सुबह—सुबह ही 10 मौत
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह तक दर्ज मौतें 10 हैं। कुल मौतों की बात करें तो कोरोना से अब तक 821 मौतें हो चुकी हैं। वहीं राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 14103 हो गए हैं। मरीजों के ठीक होने की बात करें तो आज 159 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। वहीं 156 को अस्पताल से घर जाने की अनुमति मिल गई है। अब तक कोरोना से 40558 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से कुल 37917 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में 17 लाख 84 हजार 992 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 17 लाख 27 हजार 722 कोरोना नेगेटिव पाए गए। लिए गए सैम्पल में 1788 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो