scriptVIDEO: राजस्थान में आज सुबह मिले 608 कोरोना मरीज, संक्रमण के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़े | Rajasthan Corona Update | Patrika News

VIDEO: राजस्थान में आज सुबह मिले 608 कोरोना मरीज, संक्रमण के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़े

locationजयपुरPublished: Aug 13, 2020 01:24:19 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

— पिछले दो दिनों में 2400 से ज्यादा मरीज मिले राज्य में — आज मरीजों की संख्या हुई कुल 56708 — सुबह 11 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज

Rajasthan Corona Update

Rajasthan Corona Update

जयपुर।

राजस्थान में हर दिन कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की उम्मीद सुबह होते ही टूट जाती है। पिछले दो दिनों में राज्य में हर दिन 1200 से ज्यादा मरीज मिले हैं। आज सुबह भी मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर रहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक आज सुबह राज्य में 608 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 56708 हो चुकी है। लगभग सभी जिलों के हालात चिंताजनक हैं। वहीं रेपिड टेस्ट किट खराब होने के कारण यहां पर जांच में उतनी तेजी नहीं लाई जा पा रही है, जितनी जरूरत है। हालांकि स्वाथ्य महकमे का दावा है कि हर दिन 30 से 40 हजार सैम्पल लिए जा रहे हैं, लेकिन संक्रमण फैलने से रोकने के उपाय सफल होते नजर नहीं आ रहे। मौत का आंकड़ा भी मरीजों के आंकड़े की तरह बढ़ रहा है। सुबह ही 11 मौतें इस संक्रमण से दर्ज की गई हैं।
आज कोटा आगे
अलवर, बीकानेर में सुबह के आंकड़ों में ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे। आज कोटा संक्रमण में आगे रहा। यहां सुबह 100 नए मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर सीकर रहा, जहां 91 मरीजों की पुष्टि हुई है। बीकानेर में भी संक्रमण अभी नियंत्रण में नहीं है। यहां 78 कोरोना पॉजिटिव और पाए गए। इनके अलावा अलवर में 73, जयपुर में 59, उदयपुर में 53, पाली में 34, चित्तौड़गढ़ में 33, बाड़मेर 32, हनुमानगढ़ में 20, जालौर में 14, नागौर में 8, दौसा में 7 और श्रीगंगानगर में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की आज सुबह पुष्टि हुई है।
मौतें बढ़ी, एक्टिव केस भी
राज्य में आज सुबह ही 11 मौतें हो चुकी हैं। अब तक कुल 833 मौतें दर्ज की गई हैंं वहीं कोरोना के एक्टिव केस 14056 हो गए हैं। राज्य में अब तक 18 लाख 20 हजार 131 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 17 लाख 59 हजार 88 सैम्पल कोरोना नेगेटिव रहे। वहीं 4335 सैम्पल की जांच अभी बाकी है। संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की बात करें तो आज 171 मरीज रिकवर हुुए। पहले के रिकवर मरीजों के साथ आज 178 लोगों को घर जाने की अनुमति दी गई। राज्य में कुल 41819 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, इनमें से 39270 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो