जयपुर

Rajasthan Corona Update- राज्य में कोरोना संक्रमण फिर 3 हजार पार

Rajasthan Corona Update-राजस्थान में पिछले शनिवार से कोरोना संक्रमण के आंकड़े 3 हजार पार क्या हुए, ये रूकने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार को लगातार पांचवें दिन भी राज्य से 3 हजार से ज्यादा संक्रमित दर्ज किए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो बुधवार को राजस्थान से 3285 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 26,320 हो चुकी है। हालांकि हर दिन 2 हजार के करीब लोग रिकवर हो रहे हैं, इसके बाद भी एक्टिव केस की संख्या में स्थिरता नहीं आई है।

जयपुरNov 25, 2020 / 07:24 pm

Tasneem Khan

Corona infection again crosses 3 thousand in the state

Rajasthan Corona Update-
राजस्थान में पिछले शनिवार से कोरोना संक्रमण के आंकड़े 3 हजार पार क्या हुए, ये रूकने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार को लगातार पांचवें दिन भी राज्य से 3 हजार से ज्यादा संक्रमित दर्ज किए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो बुधवार को राजस्थान से 3285 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 26,320 हो चुकी है। हालांकि हर दिन 2 हजार के करीब लोग रिकवर हो रहे हैं, इसके बाद भी एक्टिव केस की संख्या में स्थिरता नहीं आई है। एक्टिव केस बढ़ने से ही हालात खराब हो रहे हैं। इसके साथ ही फिर एक दिन में 18 लोगों की इस महामारी के चलते मौत दर्ज की गई है। अब तक कोरोना के कारण राज्य के 2218 लोग जान गंवा चुके हैं। जिलों की बात करें तो राजधानी जयपुर से सबसे ज्यादा 615 मरीज मिले हैं। जबकि जोधपुर में आज पिछले दिनों से कुछ कमी दर्ज की गई। यहां से 370 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अलवर से 296 तो कोटा से 270 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिलों का यह रहा हाल
बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अजमेर से 245, भीलवाड़ा से 185, श्रीगंगानगर से 147, उदयपुर से 140, नागौर से 115, सीकर से 93, भरतपुर से 99, बीकानेर से 97, पाली से 76 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी तरह सिरोही से 52, झुंझुनूं से 52, चूरू से 59, चित्तौड़गढ़ से 43, बूंदी से 36, टोंक से 32, बांसवाड़ा से 6, बारां से 1, बाड़मेर से 30, दौसा से 10, डूंगरपुर से 49, हनुमानगढ़ से 33, जैसलमेर से 23, जालौर से 19, झालावाड़ से 14, करौली से 6, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 17, सवाईमाधोपुर से 51 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। सिर्फ एक धौलपुर जिले से आज एक भी कोरोना संक्रमित दर्ज नहीं हुआ है।
इतनी हुई जांचें
राज्य में कोरोना जांचों की बात करें तो अब तक 42 लाख 59 हजार 50 लोगों की कोविड जांच की गई है। इनमें से 2 लाख 53 हजार 767 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि 2 लाख 25 हजार 229 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Home / Jaipur / Rajasthan Corona Update- राज्य में कोरोना संक्रमण फिर 3 हजार पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.