scriptकोरोना वायरस: बीस हजार बंदियों को लेकर बड़ी खबर | Rajasthan Corona Virus update | Patrika News

कोरोना वायरस: बीस हजार बंदियों को लेकर बड़ी खबर

locationजयपुरPublished: Mar 30, 2020 09:15:14 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

Corona Virus update in Rajasthan Jail…

इस शख्स को कोरोना वायरस की झूठी अफवाह फैलाना पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज

इस शख्स को कोरोना वायरस की झूठी अफवाह फैलाना पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज


जयपुर
जयपुर जेल आईजी ने राजस्थान के सभी जेल के केंद्रीय, जिला अधीक्षकाें तथा महिला बंदी सुधार गृह के प्रभारियाें काे बंदियाें की न्यायालयाें में पेशियाें के संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें कई निर्देश दिए हैं। आईजी विक्रम सिंह कर्णावत ने आदेशश में लिखा कि 28 मार्च काे राजस्थान हाईकाेर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में रजिस्ट्रार जनरल, महा निदेशक कारागार राजस्थान एवं अधाे हस्ताक्षरकर्ता के साथ मीटिंग ली गई।
जिसमें बंदियाें की रिहाई के संबंध में निर्णय लिया गया, जाे उप महानिरीक्षक कारागार रेंज जयपुर, जाेधपुर एवं उदयपुर काे भेज दिया है। मीटिंग में निर्णय लिया कि जिन वारंटाें पर 29 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक पेशी है। उन सभी वारंटाें काे 29 मार्च काे एक साथ संबंधित न्यायालय में ले जाकर आगामी तारीख पेशी अंकित करवाए। इस प्रक्रिया में कई वारंटाें पर 11 अप्रैल 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक की तारीख पेशी अंकित हाे सकती है।
उन सभी वारंटाें पर 11 अप्रैल 2020 काे पुन: संबंधित न्यायालय से आगामी तारीख पेशी अंकित करवाई जाए। राजस्थान राज्य के सभी न्यायालयाें की ई-मेल आईडी जरिए कंट्राेल रूम की ई-मेल आईडी से भिजवाई जा रही है। प्रेषित की जाने वाली इन ई-मेल आईडी पर पत्राचार किया जा सकता है तथा संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट या न्यायाधीश से दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो