
जयपुर। अनलॉक के बाद प्रदेश में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या बुधवार को चिंताजनक तौर पर बढ़ी और एक ही दिन में नए संक्रमित 108 की बढ़ोत्तरी के साथ 280 पर पहुंच गए। हालांकि राहत यह रही कि इस दौरान मौतों की संख्या 6 की गिरावट के साथ फिर से 10 से कम जाकर 9 रही है।
कुल संक्रमित अब 950413, कुल मृतक 9 और एक्टिव केस 4962 रह गए हैं। 928 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 98.54 प्रतिशत है। 24 घंटों के दौरान 43972 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत रही है। बारां, धौलपुर, डूंगरपुर, जालोर और टोंक जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। लेकिन शून्य संक्रमण वाले जिलों की संख्या मंगलवार की 13 संख्या के मुकाबले 5 ही रह गई है।
5 जिलों में मौत दर्ज
बीकानेर 3, गंगानगर और उदयपुर 2-2 सहित चित्तौडगढ़ और प्रतापगढ़ जिले में 1-1 मौत दर्ज की गई है।
यहां मिले संक्रमित
अजमेर 12, अलवर 49, बांसवाड़ा 1, बाड़मेर 8, भरतपुर 1, भीलवाड़ा 5, बीकानेर 12, बूंदी 1, चित्तोडगढ़़ 1, चूरू 4, दौसा 4, गंगानगर 14, हनुमानगढ़ 30, जयपुर 58, जैसलमेर 2, झालावाड़ 8, झुंझुनूं 5, जोधपुर 15, करौली 1, कोटा 6, नागौर 2, पाली 8, प्रतापगढ़ 3, राजमसंद 2, सवाईमाधोपुर 1, सीकर 11, सिरोही 10, उदयपुर 6 संक्रमित मिले है।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 11314599
कुल पॉजिटिव 950413
रिकवर एवं डिस्चार्ज 936586
कुल मौत 8865
Published on:
16 Jun 2021 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
