scriptराजस्थान में फिर बढ़ने लगा कोविड संक्रमण, अभी से सतर्कता की जरूरत | Rajasthan Coronavirus Cases today 12 november 2021 | Patrika News

राजस्थान में फिर बढ़ने लगा कोविड संक्रमण, अभी से सतर्कता की जरूरत

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2021 09:21:23 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Coronavirus Case In Rajasthan: राजस्थान में कोविड की संशोधित गाइडलाइन में सब कुछ खुलने और त्योहार के बाद यकायक कोविड संक्रमण में तेजी से इजाफा हो गया है।

Rajasthan Coronavirus Cases today 12 november 2021

Coronavirus Case In Rajasthan: राजस्थान में कोविड की संशोधित गाइडलाइन में सब कुछ खुलने और त्योहार के बाद यकायक कोविड संक्रमण में तेजी से इजाफा हो गया है।

जयपुर। Coronavirus Case In Rajasthan: राजस्थान में कोविड की संशोधित गाइडलाइन में सब कुछ खुलने और त्योहार के बाद यकायक कोविड संक्रमण में तेजी से इजाफा हो गया है। जयपुर जिले में संक्रमण की फिर से चिंगारी फूटी है। यहां अब 10 नए मामले मिले हैं। इससे पहले 28 अगस्त को 8 मामले सामने आए थे। वहीं, प्रदेश में 77 दिन बाद 17 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 27 अगस्त को इतने मामले मिले थे। जयपुर जिले में साढ़े तीन महीने बाद एक ही दिन में 10 नए मामले मिले हैं।
24 घंटे के दौरान 20471 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.083 और 2 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 99.055 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 954492, कुल मृतक 8954 हैं। संक्रमण बढऩे के साथ ही एक्टिव केस भी अब बढ़कर 61 पहुंच गए हैं।
यह आहट, अभी से सतर्कता की जरूरत
इधर, शीर्ष कोविड विशेषज्ञों का कहना है कि मामले तेजी से बढऩा चिंताजनक है, लेकिन इससे घबराने के बजाय सतर्क रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री कोविड सलाहकार समिति के सदस्य डॉ.वीरेन्द्र सिंह के अनुसार दूसरी लहर की शुरूआत भी इसी तरह की थी। उन्होंने कहा कि अब जबकि सब कुछ खुला हुआ है तो स्वयं कोविड अनुकूल व्यवहार करते रहें। इससे खुद की भी सुरक्षा होगी और दूसरों की भी।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 14955070
कुल पॉजिटिव 954492
रिकवर एवं डिस्चार्ज 945477
कुल मौत 8954

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो