script

राजस्थान में फिर से तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के नए मामले, एक्टिव केस 4 हजार के पार

locationजयपुरPublished: Aug 09, 2022 08:05:11 pm

Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना मरीज बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में मंगलवार को 580 नए कोरोना संक्रमित मिले । सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 139 मरीज मिले है।

coronavirus.jpg

चार महीने में सर्वाधिक संक्रमण

Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना मरीज बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में मंगलवार को 580 नए कोरोना संक्रमित मिले । सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 139 मरीज सामने आए। वहीं अलवर में 112, उदयपुर में 72, दौसा में 55,भरतपुर में 35, चितौड़गढ़ में 32, जोधपुर में 25, नागौर में 20, कोटा में 19, डूंगरपुर में 17, प्रतापगढ़ में 10, झालावाड़ में 9, सवाई माधोपुर में 7, सीकर में 6, धौलपुर और पाली में 5-5, बूंदी में 4, जालौर में 3, अजमेर बीकानेर में 2-2, झुंझुनूं में 1 संक्रमित मिला। इस तरह मंगलवार को प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले।

जयपुर में सबसे अधिक सांगानेर में 36, जगतपुरा में 9, मालवीय नगर में 8, मानसरोवर, शास्त्री नगर में 7-7, सी स्कीम, दुर्गापुरा में 5-5, जवाहर नगर झोटवाड़ा] सोडाला, विद्याधर नगर में 4-4 सहित शहर के लगभग सभी क्षेत्रो से मरीज सामने आए । इस दौरान सोमवार को प्रदेश में 251 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार पार कर गई है। अब एक्टिव केस प्रदेश में 4142 हैं। जयपुर में कोरोना के 1400 एक्टिव मरीज हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 590 है।

इससे पहले सोमवार को कोरोना वायरस के 552 नए संक्रमित मिले। सर्वाधिक 172 मरीज जयपुर जिले में सामने आये थे । अलवर में 105, उदयपुर में 60, अजमेर में 34, भरतपुर में 25, प्रतापगढ़-राजसमंद में 23-23, सिरोही में 19, जोधपुर में 12, बीकानेर-चित्तौड़गढ़ में 11-11 सहित कुछ अन्य जिलों में भी संक्रमित पाए गए। 24 घंटे के दौरान 3453 नई जांचों पर संक्रमण दर 15.98% रही।

https://twitter.com/hashtag/rajasthancoronaupdat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो