scriptराजस्थान में आए 574 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 की मौत, बीकानेर में फूटा कोरोना बम | rajasthan covid 19 cases latest update today 11 july | Patrika News

राजस्थान में आए 574 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 की मौत, बीकानेर में फूटा कोरोना बम

locationजयपुरPublished: Jul 11, 2020 09:56:41 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रदेश में पिछले से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच सौ के पार जा रही है। शनिवार को 574 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए वहीं 6 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई।

rajasthan covid 19 cases latest update today 11 july

प्रदेश में पिछले से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच सौ के पार जा रही है। शनिवार को 574 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए वहीं 6 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई।

जयपुर। प्रदेश में पिछले से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच सौ के पार जा रही है। शनिवार को 574 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए वहीं 6 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी शनिवार को 500 से पार चला गया। बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर से एडवायजरी जारी की है, साथ ही आदेश दिया है कि जो लोग एडवायजरी का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्रदेश में शनिवार को बीकानेर में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए। वहीं जोधपुर में भी मरीजों का आना लगातार जारी है। अलवर, जयपुर, बाड़मेर, जालौर व नागौर में आ रहे नए कोरोना पॉजिटिव प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। शनिवार को उदयपुर में भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा रही।
पॉजिटिव मरीजों का गणित –
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में 105, जोधपुर में 81, जयपुर 53, जालौर में 45, अलवर में 45, अजमेर में 1, बांसवाड़ा 2, बांरा में 2, बाड़मेर में 30, भरतपुर में 24, भीलवाड़ा में 5, चूरू में 8, दौसा में 3, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 7, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 4, झुंझुनूं में 4, करौली में 3, कोटा में 1, नागौर में 28, पाली में 23, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 14, सवाई माधोपुर में 8, सीकर में 8, सिरोही में 18, टोंक में, उदयपुर में 36 तथा अन्य राज्य से यहां उपचार करा रहे 3 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है।

यहां हुई कोरोना से मौत
प्रदेश में कोरोना से अजमेर में 1, हनुमानगढ़ में 1, जयपुर में 2, कोटा में 1, उदयपुर में 1 मौत दर्ज की गई है।


प्रदेश: शनिवार की स्थिति

पॉजिटिव—- 574
रिकवर—- 249
डिस्चार्ज—- 228
जांच लंबित—- 4547
एक्टिव केस—- 5376

प्रदेश में अब तक का हाल
नमूने लिए —-1032198
रिपोर्ट नेगेटिव—- 1003903
कुल पॉजिटिव—- 23748
प्रवासी पॉजिटिव—- 5992
रिकवर—- 17869
डिस्चार्ज—- 17500
कुल मौत —-503

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो