scriptकिरोड़ी लाल का हर्षवर्धन को पत्र, ऑक्सीजन-रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर ये रखी डिमांड | Rajasthan Covid Out Controlle Oxygen Supply Fail Pm Modi kirodi lal | Patrika News

किरोड़ी लाल का हर्षवर्धन को पत्र, ऑक्सीजन-रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर ये रखी डिमांड

locationजयपुरPublished: May 01, 2021 06:09:26 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

कांग्रेस लगातार प्रदेश के सांसदों पर केंद्र में सही पैरवी नहीं करने का आरोप लगा रही है। इन्हीं आरोप—प्रत्यारोपों के बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए मीणा ने ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसिलिजुमेब इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति की मांग की है।

किरोड़ी लाल का हर्षवर्धन को पत्र, ऑक्सीजन-रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर ये रखी डिमांड

किरोड़ी लाल का हर्षवर्धन को पत्र, ऑक्सीजन-रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर ये रखी डिमांड

जयपुर।

कांग्रेस लगातार प्रदेश के सांसदों पर केंद्र में सही पैरवी नहीं करने का आरोप लगा रही है। इन्हीं आरोप—प्रत्यारोपों के बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए मीणा ने ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसिलिजुमेब इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति की मांग की है।
मीणा ने लिखा है कि राजस्थान राज्य में कोरोना की इस दूसरी लहर के कारण स्थिति बहुत ही भयावह एवं चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में प्रतिदिन 16 -17 हजार नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिल रहे है और प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा करीबन 160 तक पहुंच रहा है। देश में 37.2 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ राजस्थान पहले पायदान पर पहुंचना बहुत ही चिंताजनक है। RTPCR की जांच के बाद हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोरोना पूरी तरह से पैर पसार चुका है। ऐसे में राजस्थान में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर एवं टोसिलिजुमेब इंजेक्शन की निर्वाध आपूर्ति किया जाना बहुत ही आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में आज करीबन 21000 मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है। यानी राजस्थान को 466 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, जबकि 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही राजस्थान को मिल रही है। अभी भी 168 मीट्रिक टन ऑक्सीजन राजस्थान को कम मिल रही है। मीणा ने निवेदन किया है कि इस कमी को दूर कर तुरंत ऑक्सीजन ,रेमडेसिविर एवं टोसिलिजुमेब इंजेक्शन जैसी दवाइयां राज्य सरकार की मांग के अनुसार पूर्ति कराने का कष्ट करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो