script

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकरिणी भंग, सीपी जोशी की हुई छुट्टी

locationजयपुरPublished: Sep 18, 2018 10:11:19 pm

Submitted by:

rohit sharma

www.patrika.com/rajasthan-news/

cp joshi

cp joshi

जयपुर ।

प्रदेश में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) को लेकर बड़ी खबर है। सीपी जोशी की आरसीए से छुट्टी हो गई है। साथ ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कार्यकारिणी भंग की भी खबर है। रजिस्ट्रार ने एडहॉक कमेटी बनाई है और विनोद सहारण को कमेटी का संयोजक बनाया गया है। इस कमेटी को तीन महीने में आरसीए के चुनाव कराने होंगे।
बताया जा रहा है कि आरसीए संविधान में बदलाव की चर्चा कल ही हो गई थी। इससे पहले रजिस्ट्रार ने निर्देश दिया था। आरसीए के दफ्तर पर आदेश चस्पा किए हैं। फिलहाल RCA की कार्यकारिणी भंग के साथ-साथ सीपी जोशी की भी छुट्टी हो गई है। रजिस्ट्रार ने एडहॉक कमेटी बनाई है और इसमें कई लोगों को शामिल भी किया है।
इस कमेटी में विनोद सहारण को कमेटी का संयोजक बनाया गया है। इस कमेटी को तीन महीने में आरसीए के चुनाव कराने होंगे। इसके साथ ही कमेटी में भरतपुर के शत्रुघ्न तिवाड़ी, राजसमंद के गिरिराज सनाढ्य, करौली के राजेश सारस्वत, बीकानेर के रतन सिंह, बांसवाड़ा के नृपजीत सिंह, सवाई माधोपुर के दीपक राज, पाली के धर्मवीर सिंह एडहॉक कमेटी में शामिल है।
आरसीए के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी गुट की शिकायत पर आरसीए अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सीपी जोशी को आरसीए से बेदखल करने की तैयारी पहले से ही चल रही थी। पिछले सप्ताह रजिस्ट्रार राजन विशाल के अचानक तबादले के बाद जोशी को हटाने की चर्चाएं तेज हो गई थी। विशाल पर आरसीए भंग कर एडहॉक कमेटी बनाने का दबाव था। अफसर कार्रवाई करने से इसलिए भी डर रहे हैं क्योंकि मामला पहले से हाईकोर्ट में है।
जोशी पर तीन आरोप लगाए

23 अगस्त : जांच पूरी, दो में जोशी को आरोपी माना

रजिस्ट्रार ने एडिशनल रजिस्ट्रार गोविंद गोयल को जांच दी। गोयल ने 23 अगस्त को रिपोर्ट सौंपी। इसमें आरसीए खातों की ऑडिट नहीं कराने, क्रिकेट कैलेंडर तैयार नहीं करने के आरोपों को प्रमाणित माना।

24 अगस्त व 12 सितंबर जोशी को दो नोटिस जारी

रजिस्ट्रार ने 24 अगस्त को नोटिस दिया। 4 सितंबर तक जवाब मांगा। जोशी ने जवाब भेजा। कार्रवाई के बजाय राजन विशाल ने जोशी को 12 सितंबर को एक और नोटिस जारी किया। 17 सितंबर तक जवाब मांगा।
14 सितंबर : आईएएस अफसर को बदला

चर्चा है जोशी को दूसरा नोटिस देकर मौका देने से बड़े अफसर नाराज हुए। शुक्रवार को राजन का तबादला कर नीरज के. पवन रजिस्ट्रार बनाए। नीरज चार्ज संभाल चुके। अब फैसला उनके हाथ में है।

ट्रेंडिंग वीडियो