7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, CCTV देखकर हिल गई पुलिस… बड़ी वारदात की आहट, देखें VIDEO

HS Rahul Nanda: कुछ साल पहले जब एक केस में नंदा को पकड़ा गया था और उसे सेंट्रल जेल जयपुर में बंद किया गया था तो जेल में उसने दूसरे गुट से मारपीट की थी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Ajmer Crime Mobile Game Social Media Friends then Raped and made Video Case Filed

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में आज तड़के फायरिंग की वारदात के बाद दहशत फैली है। यह गैंगवार की आहट है, क्योंकि एक एचएस ने दूसरे एसएस के घर पर फायरिंग की है। फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है और इसी आधार पर अब सर्च शुरू कर दी गई है। जिस हिस्ट्रीशीटर के घर पर फायर किए गए हैं वह भी बड़ा बदमाश है। वह घर पर था या नहीं इस बारे में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। घटना राजपार्क इलाके की है।

पुलिस ने बताया कि राजापार्क इलाके में रहने वाले एचएस राहुल नंदा के घर यह वारदात हुई है। राहुल नंदा पर कई केस दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसे वैशाली नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार और मारपीट के केस में अरेस्ट किया था। उसके बाद एक अन्य थाने की पुलिस ने भी नंदा और उसके साथियों को पकड़ा था। कुछ साल पहले जब एक केस में नंदा को पकड़ा गया था और उसे सेंट्रल जेल जयपुर में बंद किया गया था तो जेल में उसने दूसरे गुट से मारपीट की थी।

इस मारपीट में कुख्यात बदमाश श्रवण सोनी, राहुल नंदा और अन्य बदमाश शामिल थे। उन्होनें दूसरे बदमाश पक्ष इमरान और उसके साथियों को बुरी तरह से पीटा था। बाद में पुलिस को कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह हमला किसी पुराने दुश्मनी का परिणाम हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़े : फिल्मों जैसी कहानीः छह साल की उम्र में ट्रेन में खोया गरीब बच्चा, 15 साल के बाद लखपति बनकर लौटा, गूगल से तलाशा घर

राजा पार्क और उसके आसपास के इलाके में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और घटनास्थल के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया जारी है। इस घटना ने शहरवासियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, और पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। जिस पर आरोप लग रहे हैं वह खुद भी मोती डूंगरी थाने का एचएस बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।