scriptRajasthan Crime: सीकर में भूतिया आग से जूझ रही पुलिस | Rajasthan Crime: Police battling ghostly fire in Sikar | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Crime: सीकर में भूतिया आग से जूझ रही पुलिस

कभी कमरे से आग की लपटें तो कभी घर से रुपए और मोबाइल से सिम ‘गायब’। इतना ही नहीं,परिवार के लोगों के नंबर से ही रुपयों की मांग के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज आते हैं। बताए गए पैसे रखते ही गायब हो जाते हैं। स्थिति यह है कि आग लगने के डर से परिवार के लोगों ने कमरों में रखा घर का सामान निकाल कर चौक में अलग-अलग ढेर लगा लिए हैं। इसके बावजूद इस तरह की अजीब घटनाएं थम नहीं रही। इसकी वजह परिवार के लोग भी समझ नहीं पा रहे हैं।

जयपुरMay 20, 2022 / 11:54 pm

Anand Mani Tripathi

electric_scooter_fire-amp.jpg

Electric Scooter Catches Fire In Telangana

कभी कमरे से आग की लपटें तो कभी घर से रुपए और मोबाइल से सिम ‘गायब’। इतना ही नहीं,परिवार के लोगों के नंबर से ही रुपयों की मांग के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज आते हैं। बताए गए पैसे रखते ही गायब हो जाते हैं। स्थिति यह है कि आग लगने के डर से परिवार के लोगों ने कमरों में रखा घर का सामान निकाल कर चौक में अलग-अलग ढेर लगा लिए हैं। इसके बावजूद इस तरह की अजीब घटनाएं थम नहीं रही। इसकी वजह परिवार के लोग भी समझ नहीं पा रहे हैं।
आखिर उन्होंने इस ‘अज्ञात शत्रु’ के खिलाफ उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने भी मौका मुआयना कर लिया, लेकिन किसी के अभी कुछ समझ नहीं आ रहा है। यह उलझी हुई कहानी है शहर से सटी उदयलाल की ढाणी के निवासी गोपी बागड़ी के परिवार की। चार वर्ष पहले हादसे में अपना एक पैर गंवा चुका गोपीराम पलंग पर है।
15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान
पत्रिका टीम गोपीराम बागड़ी के घर पहुंची तो उसकी आंखों में पानी आ गया। वह बोला उसकी आंखों के सामने घर का सामान जल रहा है। अब तक 15 लाख से अधिक का नुकसान हो गया। बड़े बेटे मक्खन ने बताया कि उसके जेब से पैसे गायब हो जाते हैं। अब तक करीब चार लाख रुपए गायब हो चुके।
सीसीटीवी में भी नहीं हो रही घटना रिकार्ड
यहां तक कि उसके मोबाइल की सिम भी गायब हो गई। घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं लेकिन घटना के दौरान का फुटेज रिकॉर्ड नहीं होता। कैमरा कुछ समय के लिए बंद हो जाता है। उन्होंने घर के प्रत्येक बक्से के दो तालें लगाकर बालाजी की फोटो लगाई, इसके बाद भी पेटी का ताला तोड़कर पैसे निकाल लिए गए।
पहले छोटे-मोटे नुकसान, अब समस्या गंभीर

गोपीराम का कहना है कि उसके घर में इस तरह की समस्या वर्षों से है। पहले यह गंभीर नहीं थी। छोटे-मोटे नुकसान होते थे, लेकिन अब स्थिति गंभीर हो गई है। तीन दिन पहले घर के कमरे में दिन-दहाड़े आग लग गई। आग से कमरे में रखा सारा सामान जल गया। इसी महीने घर के तीन कमरों में आग लग चुकी है। यहां तक कि आग से बच्चों की पढ़ाई की किताबों से लेकर लाखों रुपए का सामान जल गया। पंखे की पंखुडिय़ां भी नीचे लटक गई।
तीन बेटे और चार बेटियों की नहीं हुई शादी

गोपीराम बागड़ी आठ बच्चों का पिता है, लेकिन उसकी महज एक बेटी की शादी हुई है। सात कंवारे हैं। सबसे बड़ा बेटा मक्खन लाल 48 वर्ष का हो गया। वह इन्श्योरेंस का काम करता है। उससे छोटा प्रभु बिजली बोर्ड में कर्मचारी है। छोटा जुगल किशोर खेती करता है। चारों बेटियां आठवीं तक ही पढ़ी है। सबसे बड़ी माया 28 वर्ष की हो गई। परमेश्वरी, सुधा और छिगनी भी शादी की उम्र की हो गई, लेकिन ऐसी घटनाओं के चलते संबंध नहीं हो रहे।
राजस्थान पुलिस ने शुरू की जांच

मामला दर्ज कर मौका मुआयना कर लिया है। घर के तीन कमरों में आग लगने की बात सामने आई है। परिवार के लोगों से बातचीत की है। पैसे मांगने के लिए मोबाइल पर मैसेज आने की बात सामने आई है। ऐसे में तकनीकी आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है। -नेकीराम चौधरी, उप निरीक्षक, थाना उद्योग नगर

Home / Jaipur / Rajasthan Crime: सीकर में भूतिया आग से जूझ रही पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो