जानकारों की मानें तो राजस्थान दिवस पर सरकार की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम तय किए गए। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से टेंडर भी कर लिए गए, इसमें राजस्थानी लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अल्बर्ट हॉल पर बड़ा कार्यक्रम तय किया गया, लेकिन एनवक्त पर सरकार के निर्देश के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। अब पर्यटन विभाग राजस्थान दिवस पर कार्यक्रमों के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी करेगा। इसमें रामनिवास बाग के अल्बर्ट हॉल के अंदर ही गिने—चुने कलाकार राजस्थान दिवस पर आज शाम 7 से रात 8.30 बजे तक लोक कलाकार राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे।
उधर राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आरटीडीसी) की ओर से राजस्थान दिवस पर राजस्थान संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम तय किया गया, जिसमें प्रदेशभर में जिलों और ब्लॉक स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी शुरू की गई। अब इन सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। प्रबंध निदेशक ने एक आदेश जारी कर राजस्थान संस्कृति महोत्सव के आयोजनों को स्थगित किया है।
आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की भी नहीं मिलेगी सौगात
दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर झालाना संस्थानिक क्षेत्र में बनाए गए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की आज सौगात नहीं मिलेगी। जेडीए की ओर से इस सेंटर का उद्घाटन राजस्थान दिवस पर प्रस्तावित किया था, इसे लेकर पूरी तैयारी भी कर ली गई, लेकिन अभी इसे स्थगित कर दिया गया है। 10 साल में 140 करोड़ रुपए खर्च कर बनाए गए इस इंटरनेशनल सेंटर में आधुनिक सुविधाओं के साथ राजस्थान के हैरिटेज की झलक भी देखने को मिलेगी। जेडीए ने इस इंटरनेशनल सेंटर में कनवेंशन हॉल, ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी तैयार किए गए है। इसके साथ ही यहां दो रेस्टोंरेंट भी होंगे, जहां लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे।