scriptPhoto’s में देखें जयपुर के पर्यटन स्थलों पर उमडी पर्यटकों की भीड | Patrika News
जयपुर

Photo’s में देखें जयपुर के पर्यटन स्थलों पर उमडी पर्यटकों की भीड

7 Photos
6 years ago
1/7

'राजस्थान दिवस' पर शुक्रवार को राजधानी के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रहा। इसके चलते दिनभर पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड उमडी।

फोटो : विश्राम सैनी

2/7

आमेर फोर्ट में आम दिनों की तुलना में अधिक पर्यटक पहुंचे। एक अनुमान के मुताबिक दस हजार से अधिक सैलानियों ने आमेर फोर्ट देखा।

3/7

वहीं हवामहल में आम दिनों की तुलना में तीन गुना पर्यटक पहुंचे। यहां करीब 7000 पर्यटकों से हवामहल को निहारा।

4/7

पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों पर काफी फोटोग्राफी की।

5/7

सुबह आमेर फोर्ट से लेकर अल्बर्ट हॉल और जंतर-मंतर से हवामहल तक राजस्थानी परम्परा के अनुसार सैलानियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।

6/7

जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल पर भी पर्यटकों की भारी भीड रही।

7/7

हवामहल के मुख्य प्रवेश द्वार पर रंगोली और शहनाई वादन भी करवाया गया। हवामहल के परिसर में लगे वृक्षों पर पक्षियों के पानी पीने के लिये परिंडे भी लगाये गये और पर्यटकों को धरोहर की सुरक्षा और स्वच्छता का संदेश दिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.