scriptरेडियो पर पढ़ाई का 17 मई तक का शेड्यूल जारी | rajasthan education via radio shikshavani programme | Patrika News

रेडियो पर पढ़ाई का 17 मई तक का शेड्यूल जारी

locationजयपुरPublished: May 12, 2020 09:27:00 pm

Submitted by:

Pushpendra Sharma

रोजाना शुरू के 15 मिनट पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए ‘मीना की कहानियां’ सुनाई जाएंगी

रेडियो पर पढ़ाई का 17 मई तक का शेड्यूल जारी

रेडियो पर पढ़ाई का 17 मई तक का शेड्यूल जारी

जयपुर. सोमवार से रोजाना सुबह 11 बजे शुरू हुए रेडियो कार्यक्रम शिक्षावाणी का शेड्यूल जारी किया गया है। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार रोजाना शुरू के 15 मिनट पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए ‘मीना की कहानियां’ सुनाई जाएंगी। इसके बाद 16 वें मिनट से 35 वें मिनट तक छह से आठ और 36 वें मिनट से 55 वें मिनट तक 9वीं से 11 वीं तक की पढ़ाई करवाई जाएगी। बुधवार को कक्षा 7 और 9वीें की पाठ्यपुस्तकों की पढ़ाई करवाई जाएगी।
ये रहेगा शेड्यूल
13 मई

सुबह 11.16 से 11ण्35 मिनट
कक्षा 7 पाठ्यपुस्तक हिंदी बसंत

11.36 से 11.55 तक
कक्षा 11 भौतिक विज्ञान प्रथम

14 मई
सुबह 11.16 से 11.35 मिनट

कक्षा 6 पाठ्यपुस्तक हिंदी बसंत
11.36 से 11.55 तक
कक्षा 9 संस्कृत सेमुषी

15 मई
सुबह 11.16 से 11.35 मिनट

कक्षा 6 पाठ्यपुस्तक विज्ञान
11.36 से 11.55 तक

कक्षा 11 राजनीति विज्ञान

16 मई
सुबह 11.16 से 11.35 मिनट

कक्षा 8 पाठ्यपुस्तक हिंदी बसंत
11 36 से 11 55 तक
कक्षा 11 हिंदी अनिवार्य आरोह

17 मई सुबह 11.16 से 11.35 मिनट
कक्षा 7 पाठ्यपुस्तक हिंदी बसंत

11.36 से 11.55 तक
कक्षा 11 भौतिक विज्ञान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो