scriptRajasthan Election 2018: कहीं विरोध तो कहीं खराब परफोर्मेंस के कारण रुका टिकट, अब दूसरी सूची पर जमी है निगाहें | Rajasthan election 2018: bjp's mla focused on 2nd list | Patrika News

Rajasthan Election 2018: कहीं विरोध तो कहीं खराब परफोर्मेंस के कारण रुका टिकट, अब दूसरी सूची पर जमी है निगाहें

locationजयपुरPublished: Nov 13, 2018 11:19:35 am

Submitted by:

Mridula Sharma

सर्वे ने बिगाड़ा समीकरण, पहली सूची में नाम नहीं आने से बढ़ी विधायकों की चिंता

जयपुर. विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची तो जारी कर दी है, लेकिन उसे लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कई बड़े मंत्रियों के साथ ही कई विधायकों के नाम भी पहली सूची से गायब हैं, जिससे सबकी निगाहें अब दूसरी सूची पर टिकी हुई हैं। टिकट बांटने में इस बार सर्वे की अहम भूमिका रही। पार्टी ने सभी क्षेत्रों में सर्वे कराया, जहां कहीं नेताओं के प्रति स्थानीय लोगों में खास विरोध देखने को मिला तो कहीं खराब परफोर्मेंस के कारण पार्टी आलाकमान दोबारा विचार करने पर मजबूर हो गया। जिन विधायकों और मंत्रियों को पहली सूची में टिकट नहीं मिला है वह अब दूसरी सूची पर टकटकी लगाए हुए हैं।

इन विधायकों के नाम हैं गायब
नाम- सीट
दीया कुमारी-सवाईमाधोपुर
किशनाराम-डूंगरगढ
गोपाल कृष्ण जोशी-बीकानेर पश्चिम
जयनारायण पूनिया-तारानगर
रतन जलधारी-सीकर
प्रेम चंद बैरवा- दूदू
जगदीश नारायण मीणा- जमवारामगढ़
लक्ष्मीनारायण बैरवा- चाकसू
मामन सिंह यादव- तिजारा
जयराम जाटव- अलवर ग्रामीण
ज्ञानदेव आहूजा- रामगढ़
जगत सिंह-कामां
रानी सिलोटिया-बसेड़ी
राजकुमारी जाटव- हिंडौन
अल्का सिंह गुर्जर- बांदीकुई
शंकर शर्मा- दौसा
मानसिंह गुर्जर- दौसा
हीरा लाल नागर- निवाई
श्रीराम भींचर- मकराना
छोटू सिंह भाटी- जैसलमेर
शैतान सिंह-पोकरण
तरुण राय काग्गा- चौहटन
अर्जुन लाल जीनगर- कपासन
रामलाल गुर्जर- आसींद
विद्याशंकर नंदवाना- पीपल्दा
भवानी सिंह राजावत- लाडपुरा
रामपाल- बारां अटरू
रामचन्द्र सुनेरीवाल- डग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो