जयपुर

चुनावी अलख जगाने आज रवाना होगी ‘जागो जनमत’ यात्रा

जयपुर से जोधपुर, कोटा व सीकर मार्गों पर रवाना होगी यात्रा

जयपुरNov 10, 2018 / 09:31 am

Mridula Sharma

चुनावी अलख जगाने आज रवाना होगी ‘जागो जनमत’ यात्रा

जयपुर . चुनाव बिगुल बज चुका है, अब मतदाताओं की बारी है। वोट डालने अवश्य जाएं, सोच-समझकर वोट दें। इसी मकसद को लेकर राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा शनिवार सुबह 10.30 बजे जयपुर स्थित केसरगढ़ से रवाना होगी, जो तीन दिशाओं में पहुंचेगी। राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान से पिछले चुनावों में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ा और इस बार भी चुनावी महाकुंभ में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इसी उद्देश्य को लेकर राजस्थान पत्रिका के मुख्यालय केसरगढ़ से यात्रा जोधपुर जाएगी।
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनीष भंडारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगाराम हरी झंडा दिखाकर इस यात्रा को रवाना करेंगे। साथ ही दो अन्य गाडिय़ां झालाना स्थित राजस्थान पत्रिका के कार्यालय एवं टाउन हॉल से रवाना की जाएंगी। झालाना से कोटा जाने वाली गाड़ी को पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा हरी झंडी दिखाएंगे। पहली विधानसभा से करीब 50 साल तक लोकतंत्र का पावन स्थल रहे जयपुर स्थित टाउन हॉल से रवाना होने वाली यात्रा सीकर जाएगी। इसे धर्मगुरु, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व समाचार पत्र वितरक हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जनादेश यात्रा जयपुर शहर में झोटवाड़ा व विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी।

शाम को होगा नुक्कड़ नाटक
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वैशाली नगर स्थित आम्रपाली सर्किल पर सुबह 11 बजे और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में विद्याधर नगर स्थित सेन्ट्रल स्पाइन में दोपहर 1 बजे यात्रा पहुंचेगी। दोपहर तीन बजे चौमूं पहुंचेगी। यहां आमजन से संवाद होगा। उधर, फेक न्यूज को रोकने और उसके बारे में लोगों जागरूक करने के लिए टोंक फाटक, होटल भाटी के पास शाम 4 बजे नुक्कड़ नाटक होगा। कलाकार मतदान के प्रति जागरुकता भी फैलाएंगे।
कोटा और जोधपुर रूट
एक वाहन कोटा रूट की तरफ बढ़ेगा। मध्याहृन 12 बजे चाकसू, दोपहर 1.30 बजे निवाई, फिर यात्रा टोंक व देवली पहुंचेगी। जोधपुर रूट पर यात्रा मध्याहृन 12 बजे दूदू और फिर नसीराबाद, ब्यावर पहुंचेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.