जयपुरPublished: Oct 12, 2023 09:20:32 am
Nupur Sharma
Rajasthan Assembly Election 2023 : आचार संहिता लागू होने के बाद 48 घंटे में उल्लंघन की 500 से अधिक शिकायतें आई हैं। ये शिकायतें भारत निर्वाचन आयोग के 'सी विजिल' ऐप पर मिली है।
जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : आचार संहिता लागू होने के बाद 48 घंटे में उल्लंघन की 500 से अधिक शिकायतें आई हैं। ये शिकायतें भारत निर्वाचन आयोग के 'सी विजिल' ऐप पर मिली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पड़ताल में रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 134 शिकायतों को सही पाया है। इनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया है। जबकि 115 शिकायतें रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दी। छह शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के पास लंबित हैं। वहीं, 242 शिकायतों को जिला नियंत्रण कक्ष की टीम ने अपने स्तर पर खारिज कर दी। सबसे ज्यादा 79 शिकायतें जयपुर जिले से प्राप्त हुईं, जिनमें से 37 का निस्तारण किया गया।