जयपुरPublished: Nov 12, 2023 08:03:37 am
Kamlesh Sharma
Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव में बागियों ने भाजपा की नींद उड़ा रखी है, लेकिन अब पार्टी के एक फैसले से बागियों की नींद उड़ने वाली है।
भवनेश गुप्ता/ जयपुर। विधानसभा चुनाव में बागियों ने भाजपा की नींद उड़ा रखी है, लेकिन अब पार्टी के एक फैसले से बागियों की नींद उड़ने वाली है। पार्टी ने मन बना लिया है कि मान-मनौव्वल के बाद भी जिन नेताओं ने नामांकन वापस नहीं लिया और जो अब भी पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं, उन्हें पार्टी में अब कभी 'एंट्री' नहीं मिलेगी। भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने स्पष्ट रूप से इसके संकेत दे दिए हैं।