जयपुरPublished: Nov 08, 2023 10:55:55 am
Nakul Devarshi
Star Campaigners in Rajasthan Election 2023 : चुनाव नज़दीक- गर्माता जा रहा सियासी पारा, प्रचार और वोट अपील करने उतर रहे स्टार प्रचारक, कांग्रेस-भाजपा के पास हैं 40-40 'स्टार' नेता
प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरने लगे हैं। इसी क्रम में भाजपा के 'सुपर' स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 9 नवंबर को उदयपुर में होंगे। वे यहां की बलीचा स्थित कृषि मंडी परिसर में आठ विधानसभा क्षेत्रों की एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के ज़रिये प्रधानमंत्री और भाजपा की कोशिश ना सिर्फ मेवाड़ बल्कि वागड़ क्षेत्रों के मतदाताओं को भी साधने की रहेगी।