जयपुरPublished: Oct 29, 2023 04:10:37 pm
Kamlesh Sharma
राजस्थान में विधानसभा चुनाव आचार संहिता की घोषणा के बाद से अब तक नाकाबंदी और गश्त के दौरान सड़क-रेल मार्ग से लाया गया करोड़ों रुपए का सोना-आभूषण जब्त किया जा चुका है।
राजकुमार शर्मा/जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव आचार संहिता की घोषणा के बाद से अब तक नाकाबंदी और गश्त के दौरान सड़क-रेल मार्ग से लाया गया करोड़ों रुपए का सोना-आभूषण जब्त किया जा चुका है। वैध बिल पेश नहीं किए जाने के कारण इसे आयकर विभाग ने सरकारी खजाने में जमा कर दिया। व्यापारियों को चुनाव के कारण करवा चौथ, धनतेरस और देवउठनी एकादशी पर प्रदेशभर में 20 हजार करोड़ व राजधानी में 6 हजार करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। आचार संहिता के दौरान धरपकड़ से बचने के लिए व्यापारियों ने मुंबई सहित देश के अन्य शहरों से मंगाए जाने वाले सोने व आभूषणों को लेकर अपनी रणनीति बदल दी है।