scriptRajasthan Election 2023 Patrika Janadesh Yatra Sawaimadhopur needs guava market Dausa needs good roads | पत्रिका जनादेश यात्रा : सवाईमाधोपुर को चाहिए अमरूद मंडी, दौसा को अच्छी सड़कें | Patrika News

पत्रिका जनादेश यात्रा : सवाईमाधोपुर को चाहिए अमरूद मंडी, दौसा को अच्छी सड़कें

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2023 11:45:18 am

Patrika Janadesh Yatra : जनादेश यात्रा का सफर जारी है। रथ के साथ गए पत्रिका के प्रतिनिधियों ने बीकानेर, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अनूपगढ़ व दौसा में समस्याओं की जानकारी ली। सवाईमाधोपुर को अमरूद मंडी तो दौसा को चाहिए अच्छी सड़कें।

patrika_janadesh_yatra.jpg
Patrika Janadesh Yatra
मतदान प्रतिशत व जागरूकता बढ़ाने के लिए जयपुर से रवाना हुई राजस्थान पत्रिका की जनादेश यात्रा का सफर जारी है। रथ के साथ गए पत्रिका के प्रतिनिधियों ने बीकानेर, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अनूपगढ़ व दौसा में समस्याओं की जानकारी ली। सवाईमाधोपुर में किसानों ने अमरूद मंडी खोलने की मांग उठाई। दौसा में लोगों ने अच्छी सड़कें न होने की शिकायत की। कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में किशोर सागर तालाब की पाल पर जनादेश यात्रा के रथ को जिला कलक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान व्यापारियों ने संकल्प लिया कि वे पहले मतदान करेंगे, उसके बाद प्रतिष्ठान खोलेंगे।

सोच-समझकर मतदान का संकल्प

खाजूवाला, बीकानेर पूर्व, कोलायत और नोखा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सोच-समझकर मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। महिलाओं ने कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा कानून अलग से बनाने की आवश्यकता है। लोगों ने बीकानेर शहर में रेलवे फाटकों की समस्या के समाधान की मांग रखी।

यह भी पढ़ें

पत्रिका जनादेश यात्रा : पाली चाहता है प्रदूषण से मुक्ति, उदयपुर की मांग महिला सुरक्षा को प्राथमिकता



वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार

केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के कापरेन इलाके में ग्रामीण मतदाताओं का कहना था कि वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है। क्षेत्र की प्रगति के लिए स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को वोट देंगे। लोगों ने बेबाकी से कहा कि चुनाव से पहले प्रत्याशी सबकी बात सुनते हैं और बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद लोगों की समस्याएं सुनने तक को तैयार नहीं होते। हम अपना वोट बेकार नहीं होने देंगे। ऐसा विधायक चुनेंगे, जो हमारी समस्याएं दूर करे।

अनूपगढ़ में जनसमस्याओं पर हुई चर्चा

अनूपगढ़ में लोगों ने मतदान करने की शपथ ली। जनसमस्याओं के संबंध में चर्चा हुई। ज्यादातर लोगों ने कहा कि प्रदेश में कोई भी सरकार आए, हमारी समस्याएं जस की तस रहती हैं।

लालसोट के बाद दौसा जिला पहुंची जनादेश यात्रा

जनादेश यात्रा सोमवार को लालसोट के बाद देर शाम दौसा जिला मुख्यालय पहुंची। दौसा व लालसोट विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने मतदान करने का संकल्प लिया। साथ ही जिले में पानी और सड़क की समस्या बताई। लोगों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत खराब है। पेयजल योजनाओं पर ठीक से काम नहीं हो रहा। बेरोजगारी ज्यादा है। नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की जरूरत है। साथ ही शहरी इलाकों में सफाई सहित विभिन्न मुद्दे उठाए।

यह भी पढ़ें

पत्रिका जनादेश यात्रा : हनुमानगढ़ में जनहित के मुद्दों पर ही वोट की आवाज, चित्तौडगढ़ में लोग बोले वोट कोई बिकाऊ चीज नहीं

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.