जयपुरPublished: Aug 09, 2023 05:39:08 pm
Kamlesh Sharma
Rahul Gandhi Mangarh VIsit: विश्व आदिवास दिवस पर राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। विश्व आदिवास दिवस पर राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ ( Rahul Gandhi Mangarh VIsit ) में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज आदिवासी दिवस पर आपको बधाई देता हूं। राहुल ने पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा जब में 6-7 साल का था, तब मेरी दादी इंदिरा जी ने मुझे किताब दी थी। उस किताब में आदिवासियों की जिंदगी को लेकर बताया गया था। इंदिरा जी आदिवासियों से बहुत प्यार करती थी, उनका गहरा रिश्ता था।