जयपुरPublished: Nov 02, 2023 05:41:20 pm
जमील खान
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 151 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। हालांकि, कुछ सीटों पर जारी उम्मीदवारों के नामों को लेकर नेताओं सहित पार्टी के कार्यकर्ता भी नाराज हो गए हैं।
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 151 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। हालांकि, कुछ सीटों पर जारी उम्मीदवारों के नामों को लेकर नेताओं सहित पार्टी के कार्यकर्ता भी नाराज हो गए हैं। दिल्ली से राजधानी जयपुर लौटे मुख्यमंत्री गहलोत से जब संवाददाताओं ने पार्टी में टिकट वितरण पर उपजे असंतोष को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है कि हर कोई संतुष्ट नहीं हो सकता और लोकतंत्र में मुख्यमंत्री भी पार्टी के अन्य नेताओं से परामर्श किए बिना सभी फैसले नहीं ले सकते।