Congress candidate second list: कब आएगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी
जयपुरPublished: Oct 22, 2023 08:04:46 am
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सत्ता के लिए हो रहे इस सियासत के खेल में राजनीतिक दलों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है।
जयपुर। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सत्ता के लिए हो रहे इस सियासत के खेल में राजनीतिक दलों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद दूसरी सूची को लेकर इंतजार बढ़ गया है। हाल ही सीईसी की बैठक में 100 से अधिक नामों को अंतिम रूप दिए जाने से माना जा रहा था कि कांग्रेस की बड़ी सूची आएगी। प्रदेश प्रभारी रंधावा ने भी दो दिन पहले कहा था कि भाजपा से दोगुनी सूची आएगी, लेकिन मात्र 33 उम्मीदवारों की ही सूची जारी हुई। हालांकि कांग्रेसी कह रहे हैं कि दूसरी सूची भी एक दो दिन में आएगी।