इस तरह मिलेगा लाभ...
— आदेशों के अनुसार 100 यूनिट तक का विद्युत उपभोग करने वाले बीपीएल, आस्था कार्डधारी, लघु घरेलू और सामान्य घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क मिलेगी। 50 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले सभी श्रेणी की घरेलू उपभोक्ताओं से विद्युत खर्च, फिक्स चार्जेंज, इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी, फ्यूल सरचार्ज आदि सब माफ होंगे व इनका बिजली बिल शून्य राशि का होगा।
— सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक बिजली खर्च पर 3 रुपए प्रति यूनिट का और 150 से 300 यूनिट तक बिजली उपभोग पर 2 रुपए प्रति यूनिट का बिजली खर्च पर अनुदान देय होगा। 300 यूनिट से अधिक विद्युत उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को भी स्लेब के अनुसार छूट का लाभ दिया जाएगा।
— प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को करीब 4626 करोड़ के विद्युत व्यय, 1475 करोड़ के फिक्स चार्ज और 194 करोड़ की इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी की राहत मिलेगी।
जयपुर डिस्कॉम में 40 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ
जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अजीत सक्सैना ने बताया कि जयपुर डिस्काम की ओर से अप्रेल माह से ही क्षेत्र के 40 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ देने की तैयारी शुरु कर दी है। जयपुर डिस्काम क्षेत्र के 50 यूनिट तक विद्युत उपभोग करने वाले करीब 21 लाख उपभोक्ताओं के बिल शून्य हो जाएंगे।