scriptराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा संपन्न, 61.35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा | Rajasthan employee selection board exam conducted in rajasthan | Patrika News

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा संपन्न, 61.35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

locationजयपुरPublished: Jun 24, 2018 02:13:37 pm

Submitted by:

Mohit sharma

उद्योग निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2018, 61.35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा।

jaipur exam

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा संपन्न, जयपुर ने कराई परीक्षा

जयपुर।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से रविवार को उद्योग निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम ईस्ट बीडी कुमावत ने बताया कि परीक्षा में 21 हजार 36 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए उनमें से 12 हज़ार 905 ने परीक्षा दी और 8 हजार 131 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जयपुर में यह परीक्षा 59 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। परीक्षा 61.35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी। परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर अच्छा रहा। करंट अफेयर्स पर फोकस अधिक रहा। साइंस और मैटल एबिलिटी के प्रश्नों ने विद्यार्थियों को उलझाया। अर्थशास्त्र के प्रश्न भी विद्यार्थियों ने कठिन बताए। बोर्ड के चेयरमैन डॉ बीएल जाटावत ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।
परेशान हुए परीक्षार्थी
जानकारी के अनुसार कई सेंटर्स पर परीक्षार्थी नेगेटिव मार्क्स को लेकर असमंजस में दिखाई दिए। कुछ परीक्षार्थियों ने इस बात की शिकायत कि उन्हें नेगेटिव मार्किंग के सम्बन्ध में कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए। वहीं कुछ परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा में विज्ञान के प्रश्न अधिक थे जबकि नियमानुसार दस प्रश्न ही आने चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो