जयपुर

कर्जमाफी के लिए 75 फीसदी किसानों का आवेदन, करीब 11 लाख किसानों का 4300 करोड़ से ज्यादा का ऋण माफ

कर्जमाफी के लिए 75 फीसदी किसानों का आवेदन, करीब 11 लाख किसानों का 4300 करोड़ से ज्यादा का ऋण माफ

जयपुरFeb 27, 2019 / 07:11 pm

rohit sharma

जयपुर।
राज्य में लघु और सीमांत किसानों की कर्जमाफी में अब तक सहकारिता से जुड़े 18 लाख से अधिक किसान आवेदन कर चुके हैं। अब तक करीब 75 फीसदी आवेदन किए जा चुके हैं। वेबपोर्टल पर आवेदनों के अपलोड होने की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर सैकंड एक से अधिक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड हो रहा है।
 

दरअसल, राज्य में सहकारिता से जुड़े लघु और सीमांत किसानों का पूरा अल्पकालीन ऋणमाफ किया जा रहा है। इसके साथ ही दो लाख रुपए तक का मध्यकालीन और दीर्घकालीन ऋण भी माफ करने की घोषणा सरकार कर चुकी है।
 

सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ऋणमाफी के लिए बुधवार शाम तक ऋणमाफी के लिए 18 लाख 22 हजार 338 किसानों क ऋणमाफी के लिए आवेदन अपलोड हो चुके हैं। इन आवेदनों पर करीब 6570 करोड़ रुपए के ऋण माफी होनी है।
 

4328 करोड़ का ऋणमाफ

सहकारी बैंकों के कुल 24 लाख 40 हजार किसानों की ऋण माफी होनी है। 18 लाख से अधिक ऋणमाफी आवेदनों में से 13 लाख 50 हजार 613 किसानों का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण भी हो चुका है। इनमें से 11 लाख 57 हजार 620 किसानों को 4328 करोड़ रुपए की ऋण माफी का लाभ देते हुए प्रमाणपत्र जारी किए जा चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.