जयपुर। राजस्थान फैशन फेस्ट (Rajasthan Fashion Fest) का फर्स्ट एडिशन 10 और 11 जून को जवाहर सर्किल स्थित एक विवाह स्थल में आयोजित किया जाएगा। इसमें फैशन से जुड़े हर आयाम के लोग मौजूद होंगे। रिद्धि-सिद्धि मानसराेवर स्थित एक रेस्टोरेंट में राजस्थान फैशन फेस्ट के प्री-लाॅन्च इवेंट आयोजन में फिल्म डिस्टीब्यूटर राज बंसल, अरशद हुसैन, मुकेश मिश्रा, दीपक गुप्ता, निमिषा मिश्रा, रोहित कामरा, पवन गोयल, जे.डी. माहेश्वरी, अर्चना सुराणा, दीपा भाटी, दीप्ति सैनी, मिताली कोर, आंचल बोहरा आदि शहर की फैैशन, फिटनेस और लाइफ स्टाइल से जुडी हस्तियों ने शिरकत की। राजस्थान फैशन फेस्ट फाउंडर योगेश मिश्रा ने बताया कि दो दिन चलने वाले इस फेस्ट में फैशन वर्ल्ड से जुडी बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। वहीं पेनल डिस्कशन, सक्सेस स्टोरी, चिट चैट का हिस्सा बनेंगी। वे अपने डिजान शोकेस करेंगे। फेस्ट की इवनिंग में शहर के नामी डिज़ाइनर लेटेस्ट ट्रेंड की ड्रेसेज को शोकेस करेंगे।
जयपुर। राजस्थान फैशन फेस्ट (Rajasthan Fashion Fest) का फर्स्ट एडिशन 10 और 11 जून को जवाहर सर्किल स्थित एक विवाह स्थल में आयोजित किया जाएगा। इसमें फैशन से जुड़े हर आयाम के लोग मौजूद होंगे। रिद्धि-सिद्धि मानसराेवर स्थित एक रेस्टोरेंट में राजस्थान फैशन फेस्ट के प्री-लाॅन्च इवेंट आयोजन में फिल्म डिस्टीब्यूटर राज बंसल, अरशद हुसैन, मुकेश मिश्रा, दीपक गुप्ता, निमिषा मिश्रा, रोहित कामरा, पवन गोयल, जे.डी. माहेश्वरी, अर्चना सुराणा, दीपा भाटी, दीप्ति सैनी, मिताली कोर, आंचल बोहरा आदि शहर की फैैशन, फिटनेस और लाइफ स्टाइल से जुडी हस्तियों ने शिरकत की। राजस्थान फैशन फेस्ट फाउंडर योगेश मिश्रा ने बताया कि दो दिन चलने वाले इस फेस्ट में फैशन वर्ल्ड से जुडी बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। वहीं पेनल डिस्कशन, सक्सेस स्टोरी, चिट चैट का हिस्सा बनेंगी। वे अपने डिजान शोकेस करेंगे। फेस्ट की इवनिंग में शहर के नामी डिज़ाइनर लेटेस्ट ट्रेंड की ड्रेसेज को शोकेस करेंगे।