scriptराजस्थान को मिली कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत | Rajasthan gets big relief from corona infection | Patrika News

राजस्थान को मिली कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत

locationजयपुरPublished: May 18, 2021 07:17:16 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

राजस्थान को मिली कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत संक्रमण दर और एक्टिव केस में बड़ी कमी राज्य में मिले 8398 नए कोरोना पॉजिटिव25160 की रिकवरी से एक्टिव केस 159455 रहे वहीं मौतों में राज्य में कोई राहत नहीं 24 घंटों में 146 की कोरोना से मौत

 Rajasthan gets big relief from corona infection

Rajasthan gets big relief from corona infection

Jaipur प्रदेश को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 8398 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि सोमवार को यही संख्या 11597 थी। वहीं सोमवार को एक्टिव केस 176363 थे, जो घटकर मंगलवार को 159455 रह गए। संक्रमण दर घटने के साथ राज्य में रिवकरी रेट भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में राज्य के 25160 मरीज इस संक्रमण से रिकवर हुए हैं। हालांकि मौतों को लेकर कोई राहत यहां नजर नहीं आ रही। राज्य के 146 और लोगों की कोरोना के चलते मौत दर्ज की गई है। वहीं मौतों में भी सबसे आगे राजधानी जयपुर रहा, जहां 35 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात यह भी है कि अब 15 जिले ऐसे हैं, जहां नए मरीजों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है। जयपुर जिले को छोड़कर सभी जिलों में एक हजार से कम नए मरीज मिले हैं। जबकि अलवर, जोधपुर, उदयपुर में लगातार एक हजार पार मरीज मिल रहे थे।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 2676, जोधपुर में 620, उदयपुर 550, अलवर में 401, सीकर 397, कोटा 367, भरतपुर 359, जैसलमेर 302, दौसा 250, अजमेर में 203, राजसमंद 201, बाड़मेर 201, पाली 189, बीकानेर 156, झुंझुनूं 145, नागौर 145, श्रीगंगानगर 105, डूंगरपुर 103, चूरू 99, टोंक 98, चित्तौड़गढ़ 96, सिरोही 90, सवाईमाधोपुर 87, झालावाड़ 86, बूंदी 84, भीलवाड़ा 69, बारां 75, धौलपुर 57, करौली 55, हनुमानगढ़ 45, प्रतापगढ़ 45, बांसवाड़ा 40, जालौर में 2 नए मरीज मिले हैं।
26 जिलों में मौतें
जयपुर में 35, जोधपुर में 12, बीकानेर 11, उदयपुर 11, कोटा 8, सीकर 7, पाली 6, राजसमंद 5, अजमेर 5, अलवर 5, श्रीगंगानगर 5, झालावाड़ 5, बाड़मेर 4, भरतपुर 3, प्रतापगढ़ 3, जैसलमेर 3, भीलवाड़ा 2, बांसवाड़ा 2, चित्तौड़गढ 2, धौलपुर 2, झुंझुनूं 2, करौली 2, नागौर 2, सिरोही 2, दौसा और टोंक में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो