scriptrajasthan girls won 41st Sub-Junior National Ball-Badminton Tournament | राजस्थान की बालिकाएं दिखा रहीं दमखम, रच दिया इतिहास | Patrika News

राजस्थान की बालिकाएं दिखा रहीं दमखम, रच दिया इतिहास

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2023 10:37:08 am

Submitted by:

Manish Chaturvedi

41 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता, राजस्थान की बालिकाओं ने तेलंगाना में जीता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक

राजस्थान की बालिकाएं दिखा रहीं दमखम, रच दिया इतिहास
राजस्थान की बालिकाएं दिखा रहीं दमखम, रच दिया इतिहास
जयपुर। राजस्थान की बालिकाएं अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा रही हैं। तेलंगाना में हुई 41 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका टीम ने पदक जीता। इसके बाद जब बालिका टीम जयपुर आई तो उसका स्वागत हुआ। राज्य संघ के सचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य टीम ने इतिहास रचकर पदक प्राप्त किया।

राजस्थान की बालिका टीम सेमीफाइनल में पिछली बार की विजेता टीम तमिलनाडु से हार गई थी। इस बार राजस्थान टीम ने लीग के सभी मैच जीते और क्वार्टर फाइनल में मेजबान टीम को हराया।राजस्थान बालिका टीम की कप्तान सलोनी को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया एवं बालक टीम के खिलाडी अभिषेक को उभरते हुए खिलाडी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राजस्थान राज्य संघ के अध्यक्ष डॉ राजपाल शर्मा, सचिव शौकत अली मंसूरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा एवं राज्य संघ के सभी पदाधिकारियों ने राज्य की बालिका टीम, कोच एवं सपोर्टिंग स्टाफ ने बालिका टीम के जयपुर आने पर स्वागत किया और हौसला अफजाई की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.