scriptराजस्थान में कोरोना के बीच आई राहत की खबर, सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की 5 प्रतिशत वृद्धि | Rajasthan government 5 increase for allowance government employees | Patrika News

राजस्थान में कोरोना के बीच आई राहत की खबर, सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की 5 प्रतिशत वृद्धि

locationजयपुरPublished: Mar 27, 2020 08:44:07 pm

राज्य सरकार ने कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों के लिए महंगाई राहत दर में 5 प्रतिशत की वृद्धि की, राज्य सरकार पर 3417 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार

a2_1.jpg
जयपुर। राज्य सरकार ने कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों के लिए महंगाई राहत दर में 5 प्रतिशत की वृद्धि की है। महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2019 से लागू होगी। इस वृद्धि से लगभग 8 लाख कर्मचारी एवं 4.40 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से राज्य सरकार पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 3417 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

राज्य कर्मचारियों को वेतन का 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है, जो अब बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा राज्य के पेंशनरों को भी मिलेगा।
जानकारी के अनुसार 1 जुलाई, 2019 से 29 फरवरी, 2020 तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। महंगाई भत्ते का नकद भुगतान 1 मार्च, 2020 से होगा। पेंशनरों तथा 1 जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते/महंगाई राहत का भुगतान नकद होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो