प्रदेश का सफाई तंत्र फेल है। यह बात आमजन कहता है। मगर अब स्वायत्त शासन विभाग ने भी कह दिया है कि वर्तमान में प्रदेश की सफाई व्यवस्था संतोषप्रद नहीं है। ना डोर टू डोर कचरा संग्रहण सही ढंग से हो रहा है और ना ही कचरे का परिवहन।
जयपुर। प्रदेश का सफाई तंत्र फेल है। यह बात आमजन कहता है। मगर अब स्वायत्त शासन विभाग ने भी कह दिया है कि वर्तमान में प्रदेश की सफाई व्यवस्था संतोषप्रद नहीं है। ना डोर टू डोर कचरा संग्रहण सही ढंग से हो रहा है और ना ही कचरे का परिवहन। इस पर विभाग ने सख्ती दिखाते हुए सभी निकायों को दिवाली से पहले एक सप्ताह में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं।
विभाग ने सभी निकायों को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा गया है कि दिवाली का त्योहार आ रहा है। इससे पहले सभी निकाय अपने-अपने क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर सड़कों पर पड़े कचरे को उठवाएं। साथ ही सड़कों व नालियों की विशेष सफाई करें। जहां डोर डू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था है, वहां नियमित रूप से घरों से कचरा इकट्ठा करवाया जाए। विभाग ने इस आदेश में साफ लिखा है कि वर्तमान में नगरीय निकाय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था संतोषप्रद नहीं है। सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हुए दिखाई देते हैं।
अग्निशमन की विशेष रहेगी व्यवस्थादिवाली पर अग्निशमन की विशेष व्यवस्था रहेगी। आग लगने पर तुरंत वाहन पहुंचे, इसकी भी निकायों को तैयारी करनी होगी। एलएसजी ने आदेश जारी किए हैं कि सभी अग्निशमन वाहनों को दुरुस्त रखा जाए और उपकरणों को सही किया जाए। कर्मचारियों को भी सतर्क रहने और निकायों द्वारा उन्हें पाबंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
रोड लाइट्स को भी दुरुस्त किया जाए
विभाग ने शहर निकायों की रोड लाइट्स को भी सही करने के निर्देश दिए हैं, ताकि दिवाली पर कहीं अंधेरा ना रहे। इसके अलावा बिजली निगम को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़क किनारे बिजली के ढीले तारों को सही करने के साथ ही व्यवस्थित करें। डीपी बॉक्स और बिजली के खम्भों को भी सही किया जाए, ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो। ट्रांसफार्मर्स पर भी दुर्घटना से बचने के लिए जालियां लगाई जाए।