scriptराजस्थान में दीपावली पर इस बार भी नहीं चलेंगे पटाखे,गृह विभाग ने जारी किए आदेश | Rajasthan government Bans Firecrackers during diwali 2021 | Patrika News

राजस्थान में दीपावली पर इस बार भी नहीं चलेंगे पटाखे,गृह विभाग ने जारी किए आदेश

locationजयपुरPublished: Sep 30, 2021 09:52:13 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

कोरोना संक्रमण मरीजों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इस बार भी दीपावली पर पटाखे नहीं छुड़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में गृह विभाग के प्रमख सचिव अभय कुमार ने आदेश जारी किए।

Rajasthan government Bans Firecrackers during diwali 2021

कोरोना संक्रमण मरीजों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इस बार भी दीपावली पर पटाखे नहीं छुड़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में गृह विभाग के प्रमख सचिव अभय कुमार ने आदेश जारी किए।

जयपुर। कोरोना संक्रमण मरीजों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इस बार भी दीपावली पर पटाखे नहीं छुड़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में गृह विभाग के प्रमख सचिव अभय कुमार ने आदेश जारी किए।
आदेश के मुताबिक, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आतिशबाजी से होने वाले वायु प्रदूषण से श्वसन तंत्र में होने वाली संभावित खराबी के कारण आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया। अब प्रदेश में 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक पटाखे बेचने और चलाने पर प्रतिबंध लागू किया जाना आवश्यक है। इसलिए प्रदेश में दीपावली पर अस्थाई लाइसेंस जारी नहीं किए जाएं। बता दें कि पिछले साल भी सरकार ने दिवाली पर पटाखों की खरीद-बिक्री और आतिशबाजी करने पर रोक लगाई थी। इस बार भी दशहरे और दिवाली पर आतिशबाजी नहीं होगी। यह लगातार दूसरा साल है, जब सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो