कोरोना COVID 19 संक्रमण के लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। मौके का फायदा उठाकर महंगे दामों में खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी के मामले में सरकार ने पिछले सप्ताह प्रदेश भर में 732 प्रकरण दर्ज कर 446 के विरुद्ध कार्रवाई की है। वहीं लॉकडाउन के उल्लंघन कर व्यापारिक संस्थान खोलने के 50 मामले दर्जकर 34 में कार्रवाई की जा चुकी है और शेष मामलों में जांच की जा रही है।
जयपुर•Mar 29, 2020 / 08:44 pm•
Umesh Sharma
एक्शन में सरकार, 446 कालाबजारियों पर कार्रवाई, 732 मामले दर्ज
Hindi News / Jaipur / एक्शन में सरकार, 446 कालाबजारियों पर कार्रवाई, 732 मामले दर्ज