अब अगस्त के पहले सप्ताह में शिक्षा विभाग की तबादला सूची आएंगी। इनमें शिक्षा अधिकारियों, प्रथम और द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के ही तबादले होंगे। इससे पहले दो बार सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों का सपना दिखा चुकी है। अगस्त, 2021 में 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन लिए गए थे।
इसके बाद मई 2022 में शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि नई नीति से तबादले होंगे। इस घोषणा के बाद 85 हजार आवेदन रद्दी होे गए। अब हाल ही दो महीने पहले तबादले खुले तो शिक्षा मंत्री ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों से जिले के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादले होने की घोषणा की थी। लेकिन इस पर भी रोक लगा दी गई है।
मंत्री आवास के बाद अब निदेशालय पर भी सूचना चस्पा
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए शिक्षक निदेशालय के चक्कर लगा रहे हैं। इसको लेकर निदेशक गौरव अग्रवाल ने अपने कक्ष के बाहर सूचना चस्पा कराई है। इसमें लिखा है कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण, प्रतिनियुक्ति तथा कार्य व्यवस्थार्थ आदि कार्य वर्तमान में नहीं हो रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मंत्री आवास भी ऐसी सूचना चस्पा की गई थी।

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले अभी नहीं होंगे। इसके अलावा अन्य शिक्षक और शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची तैयार की जा रही हैं। बी.डी. कल्ला, शिक्षा मंत्री