scriptराजस्थान सरकार का फैसला, स्कूलों में हर तीसरे शनिवार अब ‘बाबा’ बांटेंगे ज्ञान | rajasthan government order to schools on saint sermons | Patrika News

राजस्थान सरकार का फैसला, स्कूलों में हर तीसरे शनिवार अब ‘बाबा’ बांटेंगे ज्ञान

locationजयपुरPublished: Jun 13, 2018 05:01:00 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान सरकार नए शिक्षा सत्र से सरकारी स्कूलों में संत-महात्माओं के प्रवचन करवाएगी।

rajasthan government
सीकर/जयपुर। साइकिल का रंग भगवा करने और विद्यार्थियों की पोशाक बदलने वाली राजस्थान सरकार नए शिक्षा सत्र से सरकारी स्कूलों में संत-महात्माओं के प्रवचन करवाएगी। नए सत्र से हर माह के तीसरे शनिवार को संतों का प्रवचन करवाना जरूरी होगा।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिविरा पंचांग जारी किया है। पहले शनिवार को किसी महापुरुष के जीवन पर प्रेरक जानकारी देंगे। दूसरे शनिवार को शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई जाएंगी। तीसरे शनिवार को संत-महात्माओं का प्रवचन होगा ओर चौथे शनिवार को महाकाव्यों पर प्रश्नोतरी होगी।
पांचवे शनिवार को प्रेरक नाटकों का मंचन और राष्ट्रभक्ति गीत गायन होगा। सरकार का यह आदेश प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के सभी राजकीय स्कूलों पर लागू होगा।

दाती महाराज ने देर रात पत्रिका को किया फोन, कहा- न मैं भागा और न भागूंगा… हर जांच के लिए तैयार
इसके अलावा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी, सीबीएसई/ सीआइएससीई संबद्ध स्कूलों और अनाथ बच्चों के लिए संचालित आवासीय विद्यालयों, विशेष प्रशिक्षण शिविरों एवं शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालयों में लागू होगा।

गुर्जरों-सरकार के बीच दो दौर की वार्ता, पुरानी भर्तियों में आरक्षण के लिए अध्यादेश लाएगी सरकार
सरकार स्कूलों को प्रयोगशाला बना रही है। शिक्षा का भगवाकरण करना चाह रही है। यह गलत है। इसके परिणाम अच्छे नहीं आएंगे।
उपेंद्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो