जयपुर

सरकार की आधी उम्र बीती, मगर कोई भी घोषणा धरातल पर दूरबीन से भी नजर नहीं आ रही

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार की आधी उम्र बीतने के बाद कांग्रेस हाईकमान को अब जाकर अपने जन घोषणा पत्र की याद आई है। कांग्रेस का जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है, जिसमें जनता से झूठे वादे कर घोषणाओं का अंबार लगाया गया, लेकिन इस दिशा में सरकार ढाई कोस भी न

जयपुरJul 31, 2021 / 06:36 pm

Umesh Sharma

सरकार की आधी उम्र बीती, मगर कोई भी घोषणा धरातल पर दूरबीन से भी नजर नहीं आ रही

जयपुर।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार की आधी उम्र बीतने के बाद कांग्रेस हाईकमान को अब जाकर अपने जन घोषणा पत्र की याद आई है। कांग्रेस का जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है, जिसमें जनता से झूठे वादे कर घोषणाओं का अंबार लगाया गया, लेकिन इस दिशा में सरकार ढाई कोस भी नहीं चली। यह मिथ्या घोषणा पत्र ही कांग्रेस के पतन का कारण होगा।
राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार जनघोषणा पत्र में की गई अधिकतर घोषणाओं को पूरा करने का चाहे कितना भी दावा कर ले, लेकिन जनता भली-भांति जानती है कि पिछले ढाई वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बाद भी धरातल पर इन घोषणाओं का क्रियान्वयन दूरबीन से भी देखो तो दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता को अब पछतावा हो रहा है कि अपने वादों से यू-टर्न लेने में माहिर कांग्रेस को हमने अपना कीमती वोट देकर गलती कर दी है, उसे भविष्य में अब कभी नहीं दोहराएंगे।

Hindi News / Jaipur / सरकार की आधी उम्र बीती, मगर कोई भी घोषणा धरातल पर दूरबीन से भी नजर नहीं आ रही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.